जयपुर

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021, नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज को मिला ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा

जयपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए नगर निगम को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिल गया है। थर्ड पार्टी इंस्पेक्षन में सभी केटेगरी में ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिला है और इस दर्जे के मिलने के बाद सर्वेक्षण के 6000 नम्बरों में से दोनों नगर निगम के 500 अंक पक्के हो गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 का परिणाम आने से पूर्व नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज को यह अच्छी खबर मिली है।

ग्रेटर आयुक्त यज्ञमित्र सिंहदेव ने बताया की 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक नगर निगम क्षेत्र में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय, मूत्रालयों, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने घरेलू शौचालय सहित विभिन्न क्षेत्रों का थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन किया गया था। इसके बाद नगर निगम के ओडीएफ प्लस प्लस के स्टेटस को रिसर्टिफाई किया गया है।

उन्होंने बताया कि थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन के दौरान एसटीपी प्लांट्स, शौचालय, कच्ची बस्तियां, रिहायशी एवं व्यवसायिक क्षेत्र, पब्लिक एरिया, ट्रांसपोर्ट हब, वॉटर बॉडीज, सड़क व गालियां, खाली (उजाड़ एरिया) आदि का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के बाद सभी को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्रदान किया गया है।

Related posts

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया राजस्थान की “डायरेक्ट्री ऑफ फॉर्मर जजेज” का विमोचन

admin

कांग्रेस हमेशा झूठ की खेती करती है : नड्‌डा

admin

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin