जयपुर

स्वाधीनता दिवस एवं अगस्त क्रान्ति सप्ताह के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

जयपुर। 15 अगस्त 2020 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले 74वें स्वाधीनता दिवस एवं जिला एवं उपखण्ड स्तर पर 9 से 15 अगस्त मनाए जाने वाले ‘‘अगस्त क्रान्ति सप्ताह’’ की तैयारियों के सम्बन्ध में गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में नेहरा ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, जेवीएनएल, शिक्षा विभाग, पुलिस, यातायात पुलिस, परिवहन, समन्वित बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन एवं कोरोना सम्बन्धी सभी नियमों एवं प्रोटोकॉल की पालना की जाए। नेहरा ने अमर जवान ज्योति एवं स्टेडियम के आयोजन बाबत विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा भी की। कोरोना वारियर्स को लाने-ले जाने एवं अन्य बैठक, स्टेज व्यवस्था समेत विभिन्न पक्षों पर चर्चा हुई एवं निर्देश दिए गए।

अगस्त क्रान्ति सप्ताह 9 से 15 अगस्त तक, होंगे विविध आयोजन
नेहरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों की शृंखला में 9 से 15 अगस्त 2020 तक मनाए जाने वाले ‘‘अगस्त क्रान्ति सप्ताह’’ के अन्तर्गत जयपुर जिला, ब्लॉक एवं उपखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों की तैयारियों की समीक्षा की एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। गांधीजी की-150वीं जयन्ती वर्ष के आयोजनों के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के संयोजक सवाई सिंह एवं सह संयोजक विचार व्यास ने भी इस बैठक में सप्ताह के दौरान होने वाले आयोजनो के सम्बन्ध में सुझाव दिए।

सप्ताह के दौरान जिला एवं उपखण्ड स्तर पर 9 अगस्त को 150 पौधे लगाकर गांधी वाटिका का निर्माण किया जाएगा एवं ‘‘भारत छोड़ो आन्दोलन’’ विषय पर विचार गोष्ठी होगी। सप्ताह के दौरान प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य, सफाईकर्मियों का सम्मान, सोशल मीडिया के जरिए हैल्थ विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को सलाह, आमजन को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने, कोरोना वारियर्स महिलाओं के विभिन्न वर्गों, डॉक्टर, नर्स, पुलिस, सफाईकर्मी आदि का सम्मान, ऑनलाइन किसान सम्मेलन एवं ‘‘एक शाम देश के नाम’’ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Related posts

Rajasthan में लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव की परंपरा को रखना है कायम: चुनाव पर्यवेक्षक

Clearnews

जयपुर के रेंजीडेट और इंटर्न डॉक्टर्स (Resident and intern doctors) हड़ताल समाप्त, अधिकतर मांगों पर बनी सहमति

admin

किसानों से किए वादे पूरे करे सरकार

admin