क्रिकेटदिल्ली

‘एक दिन फिर चमकूंगा…’ 7 महीने से झेल रहा था सवाल, उसी ने किया कमाल

एक खिलाड़ी जो तकरीबन 7 महीने क्राइसिस झेल रहा था, उसने टी20 विश्व कप के फाइनल में कमाल कर दिया। हम बात कर रहे हैं भारत के दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की। हार्दिक विश्व कप 2023 से बाहर हुए। इसके बाद आईपीएल भी उनके लिए खराब रहा। उनकी निजी जिंदगी में भी उथल -पुथल की खबरें आईं।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में इंडियन क्रिकेट टीम के सितारे बुलंद नजर आए। हर खिलाड़ी ने अपना दमखम दिखाया और शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन एक खिलाड़ी जो तकरीबन 7 महीने से क्राइसिस झेल रहा था, उसने तो कमाल ही कर दिया है। पिछले 7 महीने से उस खिलाड़ी पर हर तरीके से सवाल उठाया जा रहा था। यहां तक कि आईपीएल में ऑडियंस तक उसे बुली कर रहे थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारत के दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए थे। उनके बाहर होने की वजह उनका चोटिल होना था। यह झटका उन्हें तब लगा था जब भारत सेमीफाइनल की तैयारी कर रहा था। हार्दिक पुणे में खेले गए मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे।
आईपीएल गया था बुरा
हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल भी खास नहीं रहा था। पूरे सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा। हार्दिक पांड्या के हाथों पूरे सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कमान सौंपी गई। लेकिन मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैन्स को ये रास नहीं आया। फैंस मैदान में ही हार्दीक पांड्या को बुली करने लगे थे। उन्हें दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था। सीजन में एक मैच के लिए हार्दिक को बैन का भी सामना करना पड़ा। पांड्या आईपीएल 2024 में ऐसे दूसरे कप्तान बने, जिन पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैच का बैन लगा। बता दें कि उनकी निजी जिंदगी में भी उथल-पुथल की खबरें सुर्खियों में छाई हुई थी।
टी20 में अपने प्रदर्शन का दिखाया दम
भारतीय टीम के उप-कप्तान पांड्या ने टी20 विश्व कप से पहले के महीनों में चुनौतियों का सामना करने के बावजूद अपनी क्षमताओं पर भरोसा जताया। टूर्नामेंट के दौरान उनका योगदान टीम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। पूरे वर्ल्ड कप में के दौरान, पांड्या ने अपने हरफनमौला कौशल का प्रदर्शन किया, बल्ले से 144 रन बनाए और अपनी गेंदबाजी से 11 विकेट लिए। उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में देखने को मिला, जहां 20 रन देकर तीन विकेट लेने के उनके आंकड़े ने बारबाडोस में भारत की सात रन की रोमांचक जीत में अहम भूमिका निभाई।
जीत के बाद भावुक पांड्या ने क्या कहा?
जीत के बाद पांड्या ने कहा ‘यह बहुत भावनात्मक है, कुछ ठीक नहीं चल रहा था, लेकिन यह कुछ ऐसा था जो पूरा देश चाहता था। खासकर मेरे लिए, छह महीने बाद, मैंने एक शब्द भी नहीं कहा है, चीजें ठीक नहीं रहीं लेकिन मुझे पता था कि एक समय ऐसा आएगा जब मैं चमकूंगा। इस तरह का अवसर इसे और भी खास बना देता है।’

Related posts

कैंसर रोग विशेषज्ञ भारतीय डॉ रवि कन्नन ने जीता वर्ष 2023 के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार

Clearnews

पीएम मोदी ने किया 100वें मन की बात कार्यक्रम को संबोधित और कहा यह मेरे लिए पूजा

Clearnews

पीएम मोदी के दांव ने 48 घंटे में बिहार की राजनीति में कर दिया बड़ा खेल!

Clearnews