क्रिकेटवाशिंगटन

टी-20 विश्वकप में आज भारतीय टीम का मुकाबला 8 भारतीयों से सजी टीम से..!

टी-20 विश्वकप में आज यानी बुधवार, 12 जून को जो मुकाबला हो रहा है, उसे भारतीयों का मुकाबला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। जी हां..मुकाबला ग्रुप ए की उन दो टीमों के बीच खेला जाएगा जो ग्रुप में न केवल अब तक अजेय हैं बल्कि इन दोनों टीमों में कुल मिलाकर भारतीय ही आपस में खेलते हुए दिखाई पड़ेंगे। इस विश्वकप में आज भारत और अमेरिका की टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। भारत और अमेरिका का यह मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर होगा. हॉट स्टार पर भी भारत-अमेरिका मैच लाइव देखा जा सकेगा.
इस बात में तो संदेह नहीं है कि भारतीय टीम में सभी भारतीय खिलाड़ी हैं लेकिन आश्चर्यजनक तौर पर अमेरिका की जिस टीम से मुकाबला होने जा रहा है, उसमें 8 भारतीय मूल के खिलाड़ी ही खेल रहे हैं। अमेरिकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कभी ना कभी भारतीय टीम से खेलने का सपना देख चुके हैं। इनमें से कुछ तो रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेल भी चुके हैं। इन खिलाड़ियों ने नेशनल टीम में जगह मिलता ना देख नेशन ही बदल लिये। इन खिलाड़ियों में हरमीत सिंह से लेकर सौरभ नेत्रवलकर शामिल हैं। हरमीत, सौरभ समेत 8 खिलाड़ी अब अमेरिकी टीम का हिस्सा हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका की टीमों में सिर्फ खिलाड़ियों की पैदाइश की समानता नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों का प्रदर्शन भी अब तक एक जैसा ही रहा है। भारत और अमेरिका दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं। भारत और अमेरिका दोनों ही अब तक दो-दो मैच जीत चुके हैं और दोनों ही ग्रुप में अजेय हैं और दोनों ने ही पाकिस्तान को हराया है।
चूकि अमेरिका की क्रिकेट टीम में वर्तमान में भारतीय मूल के 8 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें सौरभ नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, मोनांक पटेल, नीतीश कुमार, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, जसदीप सिंह (जेसी) हैं। यही वजह है कि अमेरिका की टीम को ‘इंडिया बी’ भी कहा जा रहा है। पिच के व्यवहार ने भले ही टीमों के बीच अंतर को कम कर दिया है लेकिन अमेरिका के लिए भारतीय टीम से पार पाना आसान नहीं होगा। अमेरिका की टीम में पाकिस्तानी मूल के दो तथा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड का एक खिलाड़ी भी है।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल .

अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोंस, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोशतुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर.

Related posts

काॅन्काॅर्ड जैसी सर्विस : नासा ने दिखाया अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान एक्स-59

Clearnews

पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद निधन, खेल जगत में शोक

Clearnews

‘हमारे पैसे खत्म हो गए…’ यूक्रेन की मदद करने से अमेरिका ने किया इनकार

Clearnews