जयपुरयातायात

टाटा कंपनी ने देश में लांच किया देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रक..!

इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार सेगमेंट में टाटा कंपनी यानी टाटा मोटर्स का एक छत्र राज है। लेकिन, इस कंपनी ने अब पहली बार भारत का पहला चार-पहिया इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन भी लांच कर दिया है। कंपनी के अनुसार टाटा एस ईवी भारत का पहला चार-पहिया इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन है, जिसे भरोसेमंद TATA ACE सीरीज की विरासत को आगे बढ़ाते हुए बनाया गया है। टाटा मोटर्स के अनुसार, नई ऐस ईवी को अंतिम मील तक सामान पहुंचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ना सिर्फ प्रदूषण कम के साथ-साथ किफायती और भरोसेमंद ढुलाई भी उपलब्ध कराती है।
TATA Motors की अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक, इवोजेन द्वारा संचालित, ऐस ईवी को लागत प्रभावी और लंबे समय तक चलने वाला विकल्प बताया जा रहा है. इलेक्ट्रिक वाहन पारिस्थितिकी और उन्नत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के समर्थन के साथ, टाटा मोटर्स का दावा है कि ऐस ईवी परेशानी मुक्त ऑपरेशन प्रदान करती है।
ड्राइवर और सहयोगी चालक दोनों के लिए आरामदायक
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियरव्यू कैमरा, 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और नए जमाने के सूचनात्मक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं के साथ, टाटा मोटर्स का कहना है कि ऐस ईवी सहयोगी चालकों के आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके साथ ही टेलीमैटिक्स जैसी स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ, यह ट्रक शहर के अंदरूनी इलाकों में सामान पहुंचाने के लिए आदर्श लगता है।
करीब 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ, टाटा ऐस ईवी को भारत में एक उपयोगिता-केंद्रित और किफायती छोटे व्यावसायिक वाहन के रूप में माना जा सकता है। टाटा मोटर्स की ऐस ईवी 21.3kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी पैक से लैस है, जो 27kW पावर और 130Nm टॉर्क देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। बेहतर राइड कम्फर्ट और लोडिंग क्षमता के लिए इस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक में आगे और पीछे दोनों तरफ रिजिड लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। प्रभावी ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए, ट्रक को डुअल-सर्किट हाइड्रोलिक सिस्टम के साथ आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ फिट किया गया है।

Related posts

जयपुर जिला कलक्टर ने धर्मगुरुओं को वैक्सीनेशन के लिए जनता को प्रेरित करने के लिए की अपील, धार्मिक स्थानों पर हो कोरोना गाइडलाइन का पालन

admin

जयपुर में ट्रेड लाइसेंस (trade license) सरकार का ब्लैक टैक्स (black tax)

admin

करतारपुरा (Kartarpura) गंदे नाले (sewerage) की समस्या के निराकरण (solution) का प्रयास

admin