आपदादिल्ली

ताजिकिस्तान में तेज भूकंप के झटके से हिली धरती, जानिए कितनी थी तीव्रता

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ताजिकिस्तान में सोमवार शाम 5ः46 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ताजिकिस्तान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप सोमवार शाम 5ः46 बजे पर आया। रिक्टर पैमाने पर 4.9 रही भूकंप की तीव्रता। भूकंप की जानकारी होते ही लोग घरों से बाहर निकलने लगे। बता दें कि इससे पहले ताजिकिस्तान में मई के महीने में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। तब राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया था कि ताजिकिस्तान में शाम 4.01 बजे भूकंप के तेज झटके लगे, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई थी।
आखिर क्यों आता है भूकंप
भूकंप एक प्राकृतिक घटना है और भूकंप अक्सर भूगर्भीय दोषों के कारण आते रहते हैं, जिसमें भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यतरू गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परीक्षण जैसे कारक काम करते हैं।
भूकंप से कैसे करें बचा
– भूकंपरोधी भवन का निर्माण कराएं।
– आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें और पूर्वाभ्यास करें।
– आपदा किट बनाएं जिसमें रेडियो, जरूरी कागज, मोबाइल, टार्च, माचिस, मोमबत्ती, चप्पल, कुछ रुपये व जरूरी दवाएं रखें।
– भूकंप आने पर बिजली व गैस का कनेक्शन बंद कर दें।
– भूकंप के दौरान टेबल, पलंग या मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
– फर्नीचर को कस कर पकड़ लें।
– लिफ्ट का प्रयोग कतई ना करें।
– खुले स्थान पर पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें।
– मकान ध्वस्त हो जाने के बाद उसमें जाने की कोशिश ना करें।
– कार के भीतर हैं तो उसी में रहें, बाहर न निकलें।

Related posts

राजस्थान के राज्यपाल होंगे हरिभाऊ किसनराव बागडे, ओम माथुर को सिक्किम और गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल नियुक्त किया गया

Clearnews

15 दिन में 18 लाख सिम कार्ड हो जाएंगे बंद, कहीं आपका नंबर तो नहीं…!

Clearnews

जी-20 के लिए दिल्ली की किलेबंदी: 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों को किया डायवर्ट

Clearnews