खेलदिल्ली

वर्ल्ड कप से पहले लाॅन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, देखें पहली झलक…

टीम इंडिया के लिए एडिडास स्पांसर किट के साथ-साथ अब वनडे, टी-20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट के लिए नई जर्सी अब सामने आ चुकी है।
जर्मन स्पोर्ट्स ब्रॉन्ड एडिडास अब इंडियन टीम का किट स्पॉन्सर बन चुका है। दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। अब भारतीय टीम की जर्सी पर एडिडास का लोगो नजर आएगा। बोर्ड सचिव जय शाह ने अपने ट्वीट में कहा था कि ‘मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि किट स्पॉन्सर के तौर पर ठब्ब्प् ने एडिडास कंपनी के साथ करार किया है। हम क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अब दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वीयर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश हैं।’
टीम इंडिया के खिलाड़ी एडिडास के लोगो वाली जर्सी पहन कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्रैक्टिस कर रही है, जिसकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी है, लेकिन अब टीम इंडिया के किट स्पांसर के साथ-साथ वनडे, टी 20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट के लिए नई जर्सी भी सामने आ चुकी है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो किया शेयर
एडिडास ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। नई जर्सी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें की टीम इंडिया अब तीनों ही फॉर्मेट में एडिडास के लोगो वाली जर्सी के खेलती हुई नजर आएगी और सबसे पहले टीम इंडिया इसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहने नजर आएगी।

Related posts

हम्म.. तो आहत चंपाई सोरेन ने इसलिए चुना बगावत का रास्ता..

Clearnews

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लिए अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारना साबित हुआ कंगना रनौत पर आपत्तिजनक पोस्ट करना, पार्टी ने टिकट काटा

Clearnews

बांग्लादेश की आपदा में भारत के लिए अवसर..!

Clearnews