जयपुरधर्म

तीज मेले पर जयपुर शहर में आधे दिवस का अवकाश

जयपुर शहर स्थित राजस्थान सरकार के समस्त कार्यालयों, उपक्रमों एवं शिक्षण संस्थानों में तीज मेले के प्रथम दिन (19 अगस्त) को आधे दिवस का अपरान्ह पश्चात अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अवकाश के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि इस बार 19 अगस्त को तीज मेले और 20 अगस्त को बूढ़ी तीज मेले का आयोजन होगा। गहलोत के इस निर्णय से जयपुर शहर में कार्यरत राजकीय अधिकारी-कर्मचारी, विद्यार्थी और आमजन इस पुनीत मेले में शामिल हो सकेंगे।

Related posts

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

admin

चांदपोल (Chandpol) बाजार में पीएचईडी (PHED) की लाइन लीक, स्मार्ट सिटी (smart city) के स्मार्ट डक्ट (smart duct) में पहुंचा पानी, छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन (metro station) में पानी जाने की संभावना

admin

राजस्थान में जल संचयन के लिए होगा काम, राजीव गांधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण होगा प्रारंभ

admin