जयपुर

फेसबुक पर दोस्ती (friendship on Facebook) कर अश्लील वीडियो चैट (obscene video chats) की रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल की शिकायत पर पुलिस ने 5 को धरा (arrested)

  7 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, दो वाहन व ठगी के 58 हजार रुपये जब्त

सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सअप व फेसबुक का उपयोग सावधानी से किया जाना बेहद आवश्यक है अन्यथा, कई बार लोग ठगी और ब्लैकमेलिंग के शिकार हो जाते हैं। राजस्थान के अलवर और दौसा जिले के रहने वाले गिरफ्तार हुए ठगों की कारस्तानी आमजन को इसी बात की ओर इशारा कर सावधान कर रही है।

पुलिस ने लड़की की फर्जी आईडी बना फेसबुक पर दोस्ती करने (friendship on Facebook) और अश्लील वीडियो चैटिंग (obscene video chats) की रिकॉर्डिंग से ब्लैकमैलिंग कर करोडों रुपये एंठने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है और 5 ठगों को गिरफ्तार (arrested)कर लिया है

अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि थाना राजगढ़ पुलिस ने साइक्लोन सैल के सहयोग से पूरे मामला पर्दाफाश कर अलवर व दौसा जिले के रहने वाले 5 ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी की रकम 58 हजार रुपये, 07 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन, 9 एटीएम कार्ड, एक बाइक व एक हुण्डई आई-20 कार बरामद की गई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये बदमाशो ने नेपाल में भी साईबर ठगी करना बताया है। गिरफ्तार अजरुद्दीन उर्फ अजरु पुत्र छुट्टन खां (25), आबिद खां पुत्र फजरुद्दीन (33) व जफरुद्दीन उर्फ जफरु पुत्र नूरदीन खां (39) गांव कोट थाना मण्डावर जिला दौसा, गजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह (28) गांव झांपडा वास थाना सिकन्दरा जिला दौसा व वसीम खान पुत्र तैय्यब खां (19) गांव चैरोटी पहाड़ थाना एमआईए जिला अलवर के निवासी हैं। इनमें अजरूद्दीन मेव, आबिद मेव व जफरुद्दीन मेव के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।

कांस्टेबल से सोशल मीडिया पर दोस्ती कर सेक्सटॉर्शन के जरिये मांगी रकम

     एसपी गौतम ने बताया, एक कांस्टेबल ने 3 सितम्बर को राजगढ़ थानाधिकारी विनोद सामरिया को बताया कि उसकी फेसबुक आईडी पर रितिका रॉय नाम की लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने पर व्हाट्सएप नम्बर जान अश्लील वीडियो कॉल कर उसका वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर 5000 रुपयों की मांग की जा रही है। मामले की गम्भीरता को देख एएसपी श्रीमन लाल मीना व सीओ राजगढ़ अंजली अजीत जोरवाल के मार्ग दर्शन एवं थानाधिकारी राजगढ़ विनोद सामरिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

      गठित विशेष टीम ने सेक्सटॉर्शन कर लोगों को ठगने वाले इस गिरोह के खिलाफ साइक्लोन सैल अलवर से तकनीकी सहायता एवं मुखबिर का सहयोग लेकर मुलजिम अजरुद्दीन उर्फ अजरु, आबिद खां, जफरुद्दीन उर्फ जफरु,गजेन्द्र सिंह व वसीम खान को गिरफ्तार कर 58,050 रुपये, 07 मोबाइल फोन, 09 एटीएम कार्ड एवं कार व मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त की।

ठगी की रकम प्राप्त करने कमीशन पर अन्य लोगों के एटीएम काम मे लेते

दौसा के थाना मण्डावर क्षेत्र के कोट गांव के कई युवक ऐसे ही मामलों में अलवर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके है। ऐसे गिरोह के व्यक्ति सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद सैक्स वीडियो चैट कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से रुपयों की डिमाण्ड करते हैं। पीड़ित से मिले रुपये प्राप्त करने के लिए कमीशन के रूप में अन्य व्यक्तियों के एटीएम कार्डों को काम में लेते हैं।

Related posts

पीसीसी (PCC) में बरकतुल्लाह खां (Baraktullah Khan) की जयंती पर बोले डोटासरा, परदे के पीछे से सरकारें चला रहा है संघ, दिल्ली (Delhi) और लखनऊ (Lucknow)में कब तक छिपोगे निम्बाराम

admin

सभी वर्गों ने राजस्थान बजट 2021-22 को कोरोनाकाल की परिस्थितियों के मद्देनजर सकारात्मक बताया

admin

जरूरतमंद परिवारों का दोबारा शुरू हुआ सर्वे

admin