जयपुरताज़ा समाचार

‘मनसंवाद’ हेल्पलाइन से हरी जाएगी युद्धग्रसित देशों से आने वाले छात्र-छात्राओं की पीड़ा

रूस-यूक्रेन से लौटकर आए छात्रों को भावनात्मक व मानसिक संबल देने के लिए चिकित्सा विभाग की अनूठी पहल

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने यूक्रेन एवं अन्य युद्धग्रसित देशों से आने वाले विद्यार्थियों के मानसिक और भावनात्मक परामर्श देने के लिए ‘मनसंवाद’ 1800 1800 018 टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा की शुरुआत की है।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण वहां अध्यनरत अधिकांश विद्यार्थी वापस स्वदेश लौट रहे हैं। चूंकि युद्ध त्रासदी को छात्र छात्राओं ने बहुत नजदीक से देखा है और इसका उनके मन मस्तिस्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उन्हें ऐसी किसी परेशानी से बचाने के लिए राज्य सरकार ने ‘मनसंवाद’ टोल फ्री हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है। मीणा ने विश्वास जताया कि यह सेवा इन विद्यार्थियों के भावनात्मक एवं मानसिक स्वास्थ्य के विकास में बेहद कारगर साबित होगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हेल्पलाइन के जरिए विषय विशेषज्ञों द्वारा मानसिक एवं भावनात्मक विषयों पर परामर्श एवं अन्य जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। यह हेल्पलाइन सेवा सभी कार्यदिवसों में प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक संचालित होगी। उन्होंने बताया कि जिला अस्पतालों में संचालित जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य देखरेख के लिए चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय उपचार एवं परामर्श (काउंसलिंग) भी प्रदान की जा रही है।

मिशन निदेशक जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर प्रतिदिन आने वाले कॉल का रिकॉर्ड भी भेजने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

राजस्थान में गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च और शेष जिलों में 1 अप्रेल से होगी शुरू

admin

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय शरद रंग महोत्सव की हुई शुरुआत

Clearnews

राजस्थान में पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को औद्योगिक दर पर मिलेगी बिजली

admin