जयपुरताज़ा समाचार

नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 3.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद

एसओजी जयपुर की सूचना पर नकली भारतीय मुद्रा का परिचलन करते हुये भीलवाड़ा के थाना सुभाष नगर पुलिस एवं एसओजी की टीम ने तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 100,200,500 के नोटों की कुल राशि 3,25,400 रुपये नकली भारतीय मुद्रा जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से जाली मुद्रा एवं सम्पूर्ण नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है ।

    भीलवाड़ा एसपी आदर्श सिधु ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गोविंद माली पुत्र प्रहलाद चंद्र (34) निवासी संजय कॉलोनी थाना सुभाष नगर, शंकर सिंह पुत्र जमना सिंह (29) निवासी उपरेडा थाना बनेडा जिला भीलवाड़ा एव ओमप्रकाश कुमावत पुत्र जगदीश (30) निवासी नया खेडा थाना रायला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी उक्त भारतीय नकली मुद्रा गुडगांव, दिल्ली हरियाणा की तरफ से पार्सल से मंगवा कर रात के समय होटल, पेट्रोल पंप आदि पर परिचलन करते है।

      बुधवार, 23 मार्च को एसओजी की सूचना पर एसपी आदर्श सिंधू के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्यैष्ठा मैत्रीय के नेतृत्व एवं सीओ सदर रामचन्द्र के सुपरविजन में थाना सुभाष नगर व एसओजी से एक टीम गठित कर यह करवाई की गई है। गठित टीम में थाना सुभाष नगर से थानाधिकारी पुष्पा कासोटिया, हेड कॉन्स्टेबल सतीश कुमार व कांस्टेबल लोकेश कुमार, आशुतोष, भुपेन्द्र सिंह, शंभु लाल तथा एसओजी से पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, हैड कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, हेमराज, भागीरथ व अरविंद कुमार शामिल थे।

Related posts

डोटासरा (Dotasara) का वीडियो वायरल (video viral), मैं अब 2-5 दिन का मेहमान, प्रदेश कांग्रेस संगठन (Pradesh Congress Organization) और सरकार में फेरबदल की कवायद तेज

admin

डोर-टू-डोर सफाई (Door to door sanitization) कंपनी बीवीजी से 20 करोड़ की सौदेबाजी करते निलंबित महापौर (suspended Mayor) सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर का वीडियो वायरल, एसीबी ने लिया संज्ञान, प्राथमिकी दर्ज

admin

राजस्थान में अवैध खनन (illegal mining) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई (Big action), 48 घंटों में राज्यभर में 53 वाहन (vehicles) व मशीनरी (machinery) जब्त

admin

Leave a Comment