कृषि

10 दिसम्बर तक का था अल्टीमेटम, अब रेल पटरियों की ओर किसान आंदोलन

नये कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली बॉर्डर पर 10 दिसम्बर को भी जमे रहे हैं। और अब, किसान संगठनों का कहना है कि है कि केंद्र सरकार यदि अपना अड़ियल रुख नहीं छोड़ेगी तो देशभर के किसान देश की राजधानी की ओर जाने वाले राजमार्गों के साथ पटरियों को भी जाम करेंगे।

भाजपा नेताओं के घरों-दफ्तरों के आगे धरना-प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में नए कृषि कानूनों का विरोध जारी है और दिल्ली के आसपास के राज्यों के किसान दिल्ली सीमाओं पर धरना देकर प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता बूटा सिंह ने कहा, “ सरकार ने यदि हमारी मांगें नहीं मानीं तो हम रेल पटरियां अवरुद्ध करेंगे। हम इसकी तारीख तय कर जल्दी घोषणा करेंगे।”

बूटा सिंह का कहना है कि पंजाब में टोल प्लाजा, मॉल, रिलायंस कंपनी के पेट्रोल पंप, भाजपा नेताओं के दफ्तर और घरों के आगे धरना अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने 10 तारीख का अल्टीमेटम दिया हुआ था कि अगर प्रधानमंत्री ने किसानों की बातों पर ध्यान नहीं दिया और कानूनों को रद्द नहीं किया तो सारे धरने रेलवे ट्रैक पर आ जाएंगे। संयुक्त किसान मंच इसकी तारीख की जल्द घोषणा करेगा।’

Related posts

समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, सोयाबीन, मूंगफली की होगी खरीद

admin

दलहन आयात (Pulses Import) पर पुनः प्रतिबंध लगे, न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से 400 रुपये क्विंटल नीचे बिक रही है चना दालः रामपाल जाट, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान महापंचायत

admin

8 दिसम्बर को सुबह 11 से 3 बजे तक किसानों का शांतिपूर्ण बंद, राजनीतिक दलों से कहा गया समर्थन तो दें पर पार्टी का झंडा दूर ही रखें

admin