जयपुर

कांग्रेस (Congress) में जंग (war) खत्म लेकिन तलवारें (swords) अभी नहीं गईं म्यान (sheath) में

मुख्यमंत्री गहलोत के नए बने सलाहकार रामकेश मीणा ने पायलट पर आलाकमान को गुमराह करने के आरोप लगाए

जयपुर। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) सरकार के मंत्रिमंडल पुनर्गठन के बाद भी गहलोत और पायलट गुटों के बीच जंग(war) जारी है और दोनों गुटों के खिंची तलवारें (swords) म्यान (sheath) में जाने का नाम नहीं ले रही है। पुनर्गठन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए बने सलाहकार और गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने सचिन पायलट पर हमला बोला है।

मीणा ने आरोप लगाया कि पायलट ने आलाकमान को गुमराह किया, जिससे निर्दलीय और बीएसपी से आए विधायकों को मंत्रीमंडल में तरजीह नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि टिकट वितरण के समय भी पायलट ने गुमराह करके हाईकमान से हमारे टिकट कटवाए थे, इसके बावजूद हमारे साथी बीएसपी या निर्दलीय लड़कर चुनाव जीते।

यदि पिछले चुनावों के समय प्रदेश में कांग्रेस की कमान पूरी तरह गहलोत साहब के हाथों में होती तो कांग्रेस की 150 सीट आती। उन्होंने कहा कि हम सीएम गहलोत सरकार के साथ संकट के समय थे यह ध्यान रखा चाहिए था। मीणा ने मांग की है कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का चेहरा सीएम गहलोत को ही बनाया जाए। अगर सचिन पायलट को प्रदेश की कमान दी जाती है तो हम पूरी तरह से विरोध करेंगे।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया वादा, ईआरसीपी को घोषित करें 1 राष्ट्रीय महत्व की परियोजना

admin

किसी को समझ नहीं आ रहीं किरोड़ी लाल मीणा की राजस्थान की राजनीति में उलटबांसियां..उनके इस्तीफे पर असमंजस बरकरार

Clearnews

राजस्थान के नागौर (Nagaur) में भीषण सड़क दुघर्टना, 12 की मौत, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh के साजनखेड़ा के यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी ट्रेलर से टकराई

admin