जयपुर

पैरालम्पिक (Paralympic) रजत पदक विजेता (Silver medalist) देवेंद्र झाझड़िया का जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर जोरदार स्वागत

टोक्यो पैरालम्पिक (Paralympic) खेलों में जेवलिन थ्रो (javelin throw) में रजत पदक विजेता (silver medalist) देवेन्द्र झाझड़िया का शनिवार को जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। हवाई अड्डे पर झाझड़िया के परिजनों, रिश्तेदारों व अन्य खेल प्रेमियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि अगर आपमें दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति है तो कोई भी ताकत आपको चैंपियन बनने से रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि सात महीने का प्रशिक्षण मुश्किल रहा। इस दौरान वे कैंपस से बाहर भी नहीं आ पाए।

लॉकडाउन ने प्रशिक्षण को और मुश्किल बना दिया। झाझड़िया राजस्थान के चुरू जिले से हैं। झाझड़िया की जीत पर सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस व बीजेपी के नेताओं ने बधाई दी है।

Related posts

चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे कांग्रेसी विधायक

admin

पर्यटन (Tourism) को बढ़ावा देने के लिए आरटीडीसी (RTDC) की 36 होटल दी जाएगी लीज (lease) पर

admin

यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षित और शीघ्र वापसी के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

admin