जयपुरताज़ा समाचार

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद कोहली (Kohli) ने छोड़ी (relinquished) कप्तानी (captaincy)

दक्षिण अफ्रीका (South Africa)  से तीसरे टेस्ट में हार और 2-1 से श्रृंखला गंवाने के बाद विराट कोहली (Kohli)  अब पूर्व कप्तान हो गये। उन्होंने इस हार के दूसरे दिन ट्वीट कर शनिवार, 15 जनवरी 2022 को भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी (captaincy) छोड़ने (relinquished) की घोषणा की। इस तरह उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में तीन महीनों के दौरान ही कप्तानी छोड़ दी।

कोहली ने अपने 23 पंक्तियों के अग्रेजी में लिखे संदेश में पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया किंतु उन्होंने पूर्व कोच अनिल कुंबले और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का नाम भी नहीं लिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ मैंने सात वर्षों तक टीम इंडिया को सही दिशा में ले जाने के लिए कड़ी मेहनत की है। मैंने अपना काम पूरी निष्ठा से किया और कुछ भी नहीं छोड़ा। सभी चीजें एक समय पर आकर रुक जाती हैं। मेरे लिए भी अब बतौर टेस्ट कप्तान रुकने का यही समय है। इस सफर में मेरे लिए कई अच्छे पल आए और बुरे पल भी देखने को मिले लेकिन मैंने कभी कोशिश में कमी नहीं की और टीम पर विश्वास करना नहीं छोड़ा। मैंने हमेशा मैदान पर 120 फीसदी देने का प्रयास किया है। अगर मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं तो मुझे लगता है कि ऐसा करना सही नहीं है। मेरा दिल पूरी तरह साफ है और मैं अपनी टीम के साथ बुरा नहीं कर सकता।’ 

उन्होंने लिखा, ‘मैं बीसीसीआई को इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने साथियों का भी धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने पहले दिन से ही मुझ पर भरोसा किया। उन्होंने किसी भी परिस्थिति में अपने हथियार नहीं डाले। साथियों ने मेरे सफर को यादगार और खूबसूरत बना दिया। रवि भाई (रवि शास्त्री) और सपोर्ट स्टाफ इस सफर में इंजन की तरह थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लगातार ऊंचा उठाया। सबने मेरे सपने को वास्तविकता में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में सबसे ज्यादा शुक्रिया मैं महेंद्र सिंह धोनी को कहना चाहता हूं। उन्होंने एक कप्तान के तौर पर मेरे ऊपर भरोसा जताया और इस लायक मुझे समझा कि मैं क्रिकेट को आगे लेकर जा सकता हूं।’

Related posts

क्या बदलेगी जयपुर के किंग एडवर्ड मेमोरियल इमारत (King Edward Memorial) की सूरत? वर्ल्ड हैरिटेज सिटी के बफर जोन में आ रही इस इमारत का बदल दिया गया था मूल स्वरूप

admin

शीतलहर (Cold wave) से होगा नये साल(new year) का स्वागत (welcome), इससे पूर्व घने कोहरे (dense fog) की भी संभावना

admin

देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों (best police training institutes) में आरपीए(RPA) का चयन, आरपीटीसी (RPTC) व पीटीसी (PTC) किशनगढ़ का भी हुआ चयन

admin