जयपुरजैसलमेर

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर में की जन सुनवाई

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि लोक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए  हर स्तर पर व्यापक प्रयासों के साथ ही बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबन्धन किया जा रहा है। 

जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर में जन सुनवाई करते हुए यह बात कही। जन सुनवाई में सामने आई समस्याओं के बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियाेंं से फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और कहा कि इन समस्याओं का शीघ्र यथोचित समाधान कर प्रभाविताें को राहत का अहसास कराएं।

उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में तसल्ली से जानकारी ली और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।  

Related posts

आज से शुरू हो रहे हैं शारदीय नवरात्र, जानिये घट स्थापना के मुहूर्त..

Clearnews

मालपुरा (Malpura) में हिंदू परिवारों (Hindu Families) का पलायन (Exodus) , भाजपा प्रदेशाध्यक्ष (BJP State President) पूनियां ने सरकार को घेरा

admin

दुबई एक्स्पो में राजस्थान सरकार का रोड शो, राजस्थान फाउंडेशन करेगा अपनी भागीदारी

admin