जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन (lockdown)- गहलोत (CM Gehlot)

जयपुर। राजस्थान(Rajasthan) में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) का बड़ा बयान सामने आया है। गहलोत ने लॉकडाउन (lockdown) लगाने से साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू से भी इनकार किया है।

सीएम गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी सरकार लॉकडाउन का कोई विचार नहीं कर रही है। लोग सावधानी बरतें और कोरोना को गंभीरता से लें।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क लगाएं और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं। यह बहतु जरूरी है। अभी जो लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, उनमें एक भी सीरियस नहीं है। इसका कारण है कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगी हुई है। सबको वैक्सीन लगाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली, दूसरी लहर और अब में फर्क है। यह कम घातक है। कई देशों में ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन वहां पिछली बार की तरह हाहाकार नहीं मचा है। चिंता इस बात की है कि कि यह जब तेजी से फैलता है, तो इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वैरिएंट बन जाता है। ऐसी हालत में यह सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है। 125 देशों में यह फ़ैल चुका है लेकिन मौतें न के बराबर हैं।

Related posts

अब भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5 वां विकल्प, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर माना जाएगा अयोग्य : आरपीएससी

Clearnews

दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference ) का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में होगा

admin

फर्जी अभ्यर्थी (fake candidate) बैठाकर रीट परीक्षा (REET Exam) पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह 4 लोग पकड़े, 2 कार और 5.60 लाख की नकदी (cash) बरामद

admin