जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में अभी नहीं लगेगा लॉकडाउन (lockdown)- गहलोत (CM Gehlot)

जयपुर। राजस्थान(Rajasthan) में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) का बड़ा बयान सामने आया है। गहलोत ने लॉकडाउन (lockdown) लगाने से साफ इनकार कर दिया है। गहलोत ने फिलहाल वीकेंड कर्फ्यू से भी इनकार किया है।

सीएम गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अभी सरकार लॉकडाउन का कोई विचार नहीं कर रही है। लोग सावधानी बरतें और कोरोना को गंभीरता से लें।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, हाथों को सैनिटाइज करें, मास्क लगाएं और वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं। यह बहतु जरूरी है। अभी जो लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं, उनमें एक भी सीरियस नहीं है। इसका कारण है कि ज्यादातर लोगों को वैक्सीन लगी हुई है। सबको वैक्सीन लगाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली, दूसरी लहर और अब में फर्क है। यह कम घातक है। कई देशों में ओमिक्रॉन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन वहां पिछली बार की तरह हाहाकार नहीं मचा है। चिंता इस बात की है कि कि यह जब तेजी से फैलता है, तो इसमें कई म्युटेंट बनकर नया वैरिएंट बन जाता है। ऐसी हालत में यह सबसे ज्यादा खतरनाक हो जाता है। 125 देशों में यह फ़ैल चुका है लेकिन मौतें न के बराबर हैं।

Related posts

66वें नेशनल स्कूल गेम्स का समापन: राजस्थान ने जीते 6 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य पदक, जयपुर की सानिया खान को टेनिस सिंगल्स भी रजत, जूडो में श्रीगंगानगर की लावण्या अरोरा कांस्य

Clearnews

मालपुरा (Malpura) में हिंदुओं के पलायन (exodus of Hindus ) की छानबीन को भाजपा (BJP) ने बनाई कमेटी

admin

रावत स्वीट्स पर इनकम टैक्स की रेड: आय के संबंध में सर्वे करने 4 जगहों पर पहुंची टीमें, जोधपुर में भी हुई कार्रवाई

Clearnews