क्राइम न्यूज़जयपुर

बेगूं के खुर्रा बाजार में हुई चाकूबाजी का मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

10 जून को बेगूं कस्बे के खुर्रा बाजार में किला बेगूं निवासी अर्जुन सिंह राजपूत पर तीन लोगों द्वारा चाकू से वार कर हत्या का प्रयास करने के मामले में बेगूं थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि बेगूं कस्बे के खुर्रा बाजार में 10 जून को किला बेगूं निवासी अर्जुन सिंह राजपुत को आरोपी रितिक राव, अंकित राव एंव अंकित पटवा निवासी बेगू द्वारा जान से मारने की नियत से चाकू से वार करने से गम्भीर चोट आने के मामले में थाना बेगूं पर हत्या के प्रयास में प्रकरण दर्ज पर अनुसंधान शुरू किया गया।
एएसपी रावतभाटा सुभाषचन्द्र मिश्रा व डीएसपी बेगूं झाबर मल यादव के निर्देश पर एसएसओ भगवानलाल द्वारा अनुसंधान अधिकारी हंसराज मय जाप्ता की टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसुचना संकलन व घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जाकर तलाश शुरू की गई।
आसुचना संकलन एंव तकनिकी आधार पर गुरुवार को तीनो आरोपियों को चित्तौड़गढ से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी रितिक राव,,अंकित पटवा (20) और अंकित राव उर्फ भुरा (22) निवासी थाना बेगू जिला चित्तौडगढ को गिरफतार कर घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल के बारे मे पूछताछ कर अनुसंधान जारी है। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय मे पेश किया जावेगा।

Related posts

राजस्थान सरकार कोरोना काल में स्मार्ट मीटर लगाकर रच रही उपभोक्ताओं को लूटने का 1 बड़ा षड़यंत्र

admin

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला-2023ः जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में होगा 28 अप्रेल से 7 मई तक आयोजित

Clearnews

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने शील धाभाई (Sheel Dhabai) को बनाया जयपुर ग्रेटर नगर निगम का कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor)

admin