कारोबारजयपुर

‘इन्वेस्ट राजस्थान-2022’ (‘Invest Rajasthan-2022’) को सफल बनाने के लिए सरकार (Raj government) देश-विदेश में करा रही इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम (Investor Connect program)

मुख्यमंत्री गहलोत ने की समिट तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित बैठक में राजस्थान सरकार (Raj government) द्वारा आगामी जनवरी माह में जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एक्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित होने वाली स्टेट इन्वेस्टर समिट ‘इन्वेस्ट राजस्थान 2022’ (‘Invest Rajasthan-2022’) की तैयारियों की समीक्षा की।

गहलोत ने कहा कि समिट की तैयारियां अच्छी हों एवं इसके सफल आयोजन के लिए विभिन्न देशों के दूतावासों से संपर्क किया जाए। बैठक में उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष एटी पेंडणेकर ने बताया कि समिट में कृषि प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक व्हीकल, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल, आईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, माइन्स एवं मिनरल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, टैक्सटाइल, पर्यटन एवं ईएसडीएम को थ्रस्ट सेक्टर के रूप में शामिल किया गया है।

समिट की पूर्व तैयारियों के तहत देश एवं देश से बाहर के संभावित निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। नए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए चेन्नई, अहमदाबाद, मुंबई एवं दिल्ली में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम (Investor Connect program)आयोजित किये गए हैं। बैंगलुरू, हैदराबाद एवं कोलकाता में भी इसी माह कार्यक्रम होंगे।

पेडणेकर ने बताया कि नवंबर माह में दुबई एक्सपो के दौरान दुबई में इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम होगा। इसके अलावा लंदन, पेरिस, दक्षिण कोरिया, टोक्यो, न्यूयॉर्क, बर्लिन एवं सिंगापुर में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में निवेशकों को राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही राजस्थान को इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

Related posts

NetLingo Founder Erin Jansen published “NSFW: the tiny Black Book for Acronyms” to Decode Flirtatious Slang for Sexty Singles

admin

लाईमस्टोन, गारनेट, आयरन ओर की पांच परियोजनाओं में खोज कार्य, ड्रिलिंग के लिए आरएसएमईटी उपलब्ध कराएगी आवश्यक संसाधन

admin

जी क्लब गोलीकांड के आरोपी तीन बदमाश ​आगरा से गिरफ्तार, जयपुर लाते समय भागने की कोशिश की तो हुई गोलबारी

admin