खेलजयपुर

पीपीएल-2021 शुरू, डोटासरा और रघु शर्मा ने किया उद्घाटन, पहला मैच फर्स्ट इंडिया ब्लूज ने और दूसरा मैच न्यूज इंडिया ने जीता

जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित प्रेस प्रीमियर लीग-2021 (पीपीएल-2021) का उद्घाटन सोमवार, 8 मार्च को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और सूचना न जनसंपर्क मंत्री रघु शर्मा ने किया। उद्घाटन मैच जयपुरिया स्कूल मैदान पर ग्रुप ए की टाइम्स ऑफ इंडिया व फर्स्ट इंडिया ब्लूज के बीच खेला गया जिसे फर्स्ट इंडिया ब्लूज ने चार गेंदें शेष रहते जीत लिया। आज ही खेले गये अन्य मैच में ग्रुप न्यूज इंडिया ने दैनिक भास्कर की टीम को .. रनों से हरा दिया

प्रतीक शर्मा ने खेली 95 रनों की पारी

पहले मैच में 19.5 ओवरों में टाइम्स ऑफ इंडिया की टीम 157 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टाइम्स ऑफ इंडिया के स्कोर में अतुल थॉमस ने 70 रनों का मुख्य योगदान दिया। फर्स्ट इंडिया की ओर से गज्जू ने चार और कार्तिकेय ने दो विकेट झटके। टाइम्स ऑफ इंडिया की गेंदबाजी के विरुद्ध फर्स्ट इंडिया ब्लूज की टीम ने गर्वित नारंग 83 रन और देवेंद्र सिंह के 26 रनों के योगदान से 19.2 ओवरों में पांच विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।

सोलह टीमों के इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच ग्रुप सी की न्यूज इंडिया और दैनिक भास्कर की टीमों के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज इंडिया ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 178 रन बनाये। न्यूज इंडिया की ओर से प्रतीक शर्मा ने 47 गेंदों में 95 रनों की चमकदार पारी खेली। अविनाश मिश्रा ने 24 गेंदों पर 35 रन बनाये। दैनिक भास्कर टीम की ओर से मनोज सिंह राठौर ने 4 ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट लिये।

दैनिक भास्कर की टीम न्यूज इंडिया के मुकाबले 20 ओवरों में सात विकेटों पर 158 रन ही बना सकी। उसकी ओर से सतीश कुमावत ने 45 गेदों पर 55 रन बनाये जो जीत के लिए नाकाफी रहे। और इस तरह न्यूज इंडिया ने मैच 20 रनों से जीत लिया। न्यूज इंडिया की ओर से मुबारिक खान ने 21 रन देकर दो विकेटऔर राजेश यादव ने 47 रन देकर दो विकेट लिये।

रघु शर्मा और डोटासरा ने उठाया बल्लेबाजी का लुत्फ

मैच से पूर्व पीसीसी प्रमुख डोटासरा और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और उन्हें मैच के लिए शुभकामनाएं दीं। दोनों ने पिच पर बल्लेबाजी का भी लुत्फ उठाया। उद्घाटन समारोह में दोनों अतिथियों के साथ मंच पर मौजूद  ज्योतिबा फूले विश्वविद्यालय के कुलपति निर्मल पंवार भी उपस्थित रहे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके अलावा मंच पर उपस्थित रहीं तीन महिलाओं को भी विश्व महिला दिवस पर सम्मानित किया गया।

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया
प्रेसक्लब डिजिटल मीडिया (क्लीयरन्यूज डॉट लाइव) के खिलाड़ी यूनिफॉर्म में मैदान पर मौजूद रहे

टूर्नामेंट के संयोजक भारत दीक्षित ने बताया कि  पहले मैच की समाप्ति के बाद इसी मैदान पर टूर्नामेंट का दूसरा मैच दैनिक भास्कर और न्यूज इंडिया की टीमों के बीच खेला जाने वाला है। टूर्नामेंट टी-20 मैचों की तरह खेले जा रहे हैं और मैच में सफेद बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान अनेक वरिष्ठ पत्रकारों के साथ अन्य टीमों के खिलाड़ी भी अपनी विशिष्ट यूनिफॉर्म में उपस्थित रहे। अन्य टीमों के खिलाड़ियों ने आगे के मैचों के लिए मैदान और पिच का मुआयना किया।

Related posts

पूर्ण पारदर्शिता (full transparency)के साथ हुई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators) की खरीद: चिकित्सा सचिव

admin

गहलोत ने खोला अल्पसंख्यकों के लिए पिटारा

admin

शीतलहर और घने कोहरे के चलते जयपुर कलेक्टर ने 13 जनवरी तक स्कूलों में की छुट्टी की घोषणा

Clearnews