जयपुरस्वास्थ्य

इण्डियन ऑर्गन डोनेशन डे आज: रोडवेज मुख्यालय में अंगदान, जीवनदान महाभियान, कर्मचारियों ने अंगदान की ली शपथ

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय ने गुरुवार 3 अगस्त को सायं 5 बजे मुख्यालय प्रांगण में अंगदान, जीवनदान महाभियान के अतंर्गत रोडवेज कर्मचरियों व अधिकारियों को अंगदान की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में अंगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए अंग व टीश्यू दान करने एवं परिवार, मित्रों व देशवासियों को भी अभियान के साथ जुडने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 1.08 लाख रोगियों को किडनी प्रत्यारोपण, लगभग 30 हजार लोगों को लीवर प्रत्यारोपण, लगभग 50 हजार रोगियों को हदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार की इस पहल से रोगियों को आवश्यकतानुसार प्रत्यारोपण हेतु अंग उपलब्ध होने से नया जीवन मिल सकेगा।

Related posts

जयपुर में सड़क धंसी… 3 दिन से घरों में फंसे लोग

Clearnews

2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येयः गहलोत

Clearnews

राजस्थान: सरकार को रास नहीं आ रहा युवा आईएएस-आईपीएस का रवैया…!

Clearnews