जयपुरस्वास्थ्य

इण्डियन ऑर्गन डोनेशन डे आज: रोडवेज मुख्यालय में अंगदान, जीवनदान महाभियान, कर्मचारियों ने अंगदान की ली शपथ

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार पाण्डेय ने गुरुवार 3 अगस्त को सायं 5 बजे मुख्यालय प्रांगण में अंगदान, जीवनदान महाभियान के अतंर्गत रोडवेज कर्मचरियों व अधिकारियों को अंगदान की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में अंगदान के विषय में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए अंग व टीश्यू दान करने एवं परिवार, मित्रों व देशवासियों को भी अभियान के साथ जुडने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 1.08 लाख रोगियों को किडनी प्रत्यारोपण, लगभग 30 हजार लोगों को लीवर प्रत्यारोपण, लगभग 50 हजार रोगियों को हदय प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है। राज्य सरकार की इस पहल से रोगियों को आवश्यकतानुसार प्रत्यारोपण हेतु अंग उपलब्ध होने से नया जीवन मिल सकेगा।

Related posts

कर्तव्य में लापरवाही पर बीकानेर सीएमएचओ एवं श्रीडूंगरगढ़ बीसीएमओ एपीओ

Clearnews

राजस्थान आवासन मण्डल की नई योजनाओं का शुभारम्भ और लोकार्पण, प्रोफेशनल एप्रोच से पार किया 6 हजार करोड़ का टर्न ओवर

admin

कोटा ताप विद्युत गृह (Kota thermal power station) की यूनिट 6 में देर रात तक उत्पादन आरंभ, कोल इंडिया (Coal India) से न्यूनतम 10 रेक प्रतिदिन डिस्पेच की मांग

admin