जयपुरताज़ा समाचार

उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा का संचालन शुरू, वाया अजमेर-जयपुर होगी संचालित

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा दिनांक 05.03.22 से प्रत्येक शनिवार उदयपुर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा दिनांक 06.03.22 से प्रत्येक रविवार 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेलसेवा मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, जयपुर एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related posts

जयपुर में घटिया हेलमेट (substandard helmets) सिर से उतरेंगे, आईएसआई मार्का (ISI mark)को मिलेगा बढ़ावा

admin

रीट परीक्षा (REET exam) के लिए जयपुर शहर (Jaipur City) में बनाए गए 5 अस्थाई बस स्टैंड (temporary bus stand)

admin

राजस्थान में खनिज संपदा के सम्बंध में जनवरी अंत तक तैयार होगी सभी जिलो की डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट

admin