जयपुरताज़ा समाचार

उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा का संचालन शुरू, वाया अजमेर-जयपुर होगी संचालित

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22985, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा दिनांक 05.03.22 से प्रत्येक शनिवार उदयपुर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.05 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा दिनांक 06.03.22 से प्रत्येक रविवार 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।
मार्ग में यह रेलसेवा मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, अजमेर, जयपुर एवं अलवर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related posts

मिलावटी बॉयोफ्यूल (biofuel) और बेस ऑयल (base oil) के संदेहास्पद 85 प्रतिष्ठानों पर वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial tax department) की छापेमारी, भारी कर चोरी (tax evasion) की आशंका

admin

नेपाल (Nepal) के अधिकारियों (officials) ने समझी राजस्थान (Rajasthan) की सड़क सुरक्षा (road safety) प्रणाली

admin

राजस्थान (Rajasthan) में 11 जून को 4.84 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, जयपुर जिले में रिकॉर्ड (Record) कोरोना वैक्सीनेशन

admin