डूंगरपुर शांत पर ऋषभदेव में आंदोलन भड़का
उदयपुर । शिक्षकों के रिक्त पड़े 1167 रिक्त पदों को अनुसूचित जनजाति (एसटी) भरे जाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन फिलहाल शांत नहीं हो सका है। लगातार चौथे दिन भी आंदोलन की उग्रता को देखते हुए उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों की 55 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित किए जा चुके हैं। हालांकि पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण की सभी 947 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए आज सुबह से मतदान कार्यक्रम चलने की खबर है। उधर, उदयपुर-अहमदाबाद उच्च मार्ग वाहनों के लिए खोल दिया गया है।
ऋषभदेव में तनाव
आंदोलन की आग भले ही डूंगरपूर और खैरवाड़ा में कुछ हद शांत हो गई हो लेकिन इस आग ने उदयपुर के ऋषभदेव में अपना विकराल रूप दिखाया। उपद्रवियों के पथराव से 6 पुलिसकर्मी और दो अन्य लोग घायल हो गए। वहां प्रदशर्नकारी पहाड़ियों पर चढ़ जाते हैं और वहां से पत्थरों से हमले करते हैं। प्रदर्शनकारी बड़े पत्थरों से पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं, और अब तक 40 से ज्यादा को घायल कर चुके हैं।
चल रही है सुलह की कोशिश
27 सितंबर को खैरवाड़ा पंचायत समिति में प्रशासन व जनप्रतिनिधि की बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया है कि शिक्षक भर्ती 2018 में खाली रहे पदों के संदर्भ में राजस्थान सरकार शीर्ष अदालत में एसएलपी लगाएगी। इसके लिए विशेष समिति बनाई जाएगी। इसके बाद कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, उसे सभी स्वीकार करेंगे।