जयपुर

यूडीएच मंत्री ने आमजन की सुविधा के लिए लांच किया ‘जेडीए एप’

जयपुर। स्वायत्त शासन एवं आवासन(यूडीएच) मंत्री शांति धारीवाल ने आमजन की सुविधा के लिए शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के मोबाइल एप लांच किया। यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं आईफोन एप स्टोर पर उपलब्ध होगा और जेडीए की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए एप पर जेडीए योजनाओं का विवरण, आवंटियों की सूचना, अनुमोदित मानचित्रों का विवरण, पट्टेधारियों का ब्यौरा, सहकारी समिति की अनुमोदित एवं गैर अनुमोदित योजनाओं की सूची, प्रस्तुत योजनाओं के मानचित्र तथा सदस्यों के नाम हस्तान्तरण से संबंधित सूचना उपलब्ध है।

एप पर जविप्रा के अनुमोदित सैक्टर प्लान, ड्राफ्ट सैक्टर प्लान एवं सैक्टर प्लान का मानचित्र उपलब्ध है। जविप्रा के जोनल डवलपमेन्ट प्लान, मास्टर डवलपमेन्ट प्लान-2025, 2011 एवं 1971-1998 से संबंधित सूचना भी इस एप पर उपलब्ध है।

जविप्रा सीमा क्षेत्र के पार्कों की सूची एवं इनके रखरखाव से संबंधित अधिकारियों का विवरण मय मोबाइल नम्बर की सूचना उपलब्ध रहेगी। एप के जरिए आप जविप्रा के ऑक्शन, पोस्ट ऑक्शन, लॉटरी रिजल्ट, नवीन समाचार, नियमन कैंप की सूचना, सामान्य सूचना एवं ऑब्जेक्शन एंड सजेशन की सूचना भी देख सकते है।

एप पर अनुमोदित भवन मानचित्रों की सूची एवं सूचना, जविप्रा द्वारा वर्ष 1982 से आज दिनांक तक संस्थाओं को आवंटित भूमि की सूचना एवं रिजर्व प्राईज से संबंधित आदेशों को भी देखा जा सकता है। जविप्रा द्वारा जयपुर में स्मार्ट सिटी से संबंधित वीडियो सर्विलेन्स, ईन्टरएक्टिव कियोस्क, पार्किंग सॉल्यूशन एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग की जानकारी भी मिल जाएगी।

एप में जविप्रा के अध्यक्ष, आयुक्त एवं सचिव के कार्यकाल की सूचना, जविप्रा की विभिन्न वैधानिक समितियों के कार्यवाही विवरण, जविप्रा के एक्ट एण्ड बॉयलॉज एवं टेलीफोन डायरेक्टरी की सूचना भी उपलब्ध है। एप को विकसित करते हुए शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन संबंधी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Related posts

प्रदेश में आरटीपीसीआर टेस्ट को प्राथमिकता

admin

हनुमानगढ़ में बदमाशों ने वीएचपी नेता को मारा सरिया, हालत गंभीर, तनाव के बाद इंटरनेट बंद

admin

सरकार (government) के 3 वर्ष पूरे (Completion) होने पर राजस्थान (Rajasthan) में आई एम शक्ति उड़ान योजना (I am Shakti Udan) का होगा शुभारंभ

admin