जयपुर

उद्योगपति एलएन मित्तल (LN Mittal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से मुलाकात की और राज्य में सौर ऊर्जा (Solar Energy) के क्षेत्र में 19 हजार करोड़ के निवेश की जताई इच्छा

आर्सेलर मित्तल समूह के एक्जीक्यूटिव चैयरमेन लक्ष्मी निवास मित्तल (LN Mittal) ने आज, 22 अगस्त को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मित्तल ने प्रदेश में 4500 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क (Solar Park) स्थापित करने एवं करीब 19 हजार करोड़ का निवेश करने की इच्छा जताई।

मित्तल ने इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध सुविधापुंज के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये गये नीतिगत फैसलों एवं उद्यमियों की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की। 
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने  मित्तल को प्रदेश में माइनिंग सेक्टर एवं अन्य उद्योगों में निवेश का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगों को रिप्स- 2019 के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सुविधापुंज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के सीएमडी सुबोध अग्रवाल, शासन सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग आशुतोष एटी पेडनेकर, एचपीसीएल-मित्तल एनर्जी लिमिटेड के सीईओ प्रभदास भी उपस्थित थे। 

Related posts

राजस्थान में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए 9 जून से मिलेंगी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine), लगभग 12.70 लाख डोज निर्माता कंपनियों (Manufacturing Companies)से आएंगी

admin

सत्र की सूचना आते ही विधायकों की रेट हुई अनलिमिटेड

admin

6 लोगों की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों का हुआ नागरिक स्वागत व अभिनंदन

admin