कीवदुर्घटना

यूक्रेन पर फिर संकट, रूसी सेना के कब्जे वाला नोवा कखोवका बांध टूटा

यूक्रेन पर महाविनाश का खतरा मंडरा रहा है। दोनों देशों के बीच जारी युद्ध यूक्रेन के लिए अबतक के सबसे बड़े संकट का कारण बन चुका है। दक्षिणी यूक्रेन में कखोव्का जलविद्युत संयंत्र का एक बांध टूट गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। बांध के टूटने से युद्ध क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल गया है। यूक्रेन ने रूसी सेना पर दक्षिणी यूक्रेन के सबसे बड़े नोवा कखोवका बांध को उड़ाने का आरोप लगाया है। बांध के टूटने से इलाके में बाढ़ आ गई है। इससे भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
दोनों देशों के अधिकारियों ने निवासियों को जगह खाली करने का आदेश दिया है। यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने रूसी सेना पर नोवा कखोवका बांध को उड़ाने का आरोप लगाया, जबकि क्रेमलिन ने इससे इनकार किया और नुकसान के लिए यूक्रेनी तोड़फोड़ को जिम्मेदार ठहराया है।
दोनों देशों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप
रूस और यूक्रेन दोनों ने एक दूसरे पर बांध को नष्ट करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। यह बांध दक्षिणी यूक्रेन में है जिसपर अभी रूसी सेना का कब्जा है। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि बांध के टूटने से हजारों लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई है।

Related posts

सत्संग में भगदड़ मचने से हाथरस में हुआ दुखद हादसा, लगभग 130 लोगों की मौत की खबर

Clearnews

पाकिस्तान में सऊदी एयरलाइंस के प्लेन में लगी आग, इमरजेंसी विंडो से निकाले गए यात्री

Clearnews

टाइटैनिक का मलबा देखने गई पनडुब्बी का मलबा मिला

Clearnews