ताज़ा समाचार

सूरत में बेकाबू डंपर ने सड़क पर सो रहे श्रमिकों को कुचला, 13 की मौके पर ही मौत, 7 घायल

गुजरात के सूरत शहर से करीब चालीस किलोमीटर दूर कीम-मांडवी रोड पर पालोद के निकट सोमवार, 18 जनवरी को  मध्यरात्रि बाद एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 20 श्रमिकों को कुचल दिया। इस हादसे में 13 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर बेकाबू होकर दुकानों में घुसा

सूरत में सड़क किनारे सो रहे बांसवाड़ा के श्रमिकों पर डंपर चढ़ा, मौके पर 13 की मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को करीब साढ़े बारह बजे एक डंपर बेकाबू होकर सड़क पर सो रहे श्रमिकों को कुचलते हुए दो दुकानों में घुस गया। इस दुर्घटना से 13 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गये। घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा। बताया जा रहा है कि जिन श्रमिकों की मौत हुई, उनमें से अधिकतर बांसवाड़ा, कुशलगढ़ के थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत में हुई इस दुर्घटना में मारे गये श्रमिकों के लिए शोक जताया है और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना है।

Related posts

एक महीने में आ सकती है बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) , तीन कंपनियों की वैक्सीन को जल्दी मंजूरी (approval) की उम्मीद

admin

2021-22 का आम बजटः आयकर स्लैब में बदलाव नहीं, पेंशन व ब्याज पर आश्रित 75 वर्षीय बुजुर्गों को नहीं भरना होगा आयकर रिटर्न

admin

पंजाब (Punjab) में अब 14 की बजाय 20 फरवरी (February 20) को मतदान (Polling)

admin