ताज़ा समाचार

सूरत में बेकाबू डंपर ने सड़क पर सो रहे श्रमिकों को कुचला, 13 की मौके पर ही मौत, 7 घायल

गुजरात के सूरत शहर से करीब चालीस किलोमीटर दूर कीम-मांडवी रोड पर पालोद के निकट सोमवार, 18 जनवरी को  मध्यरात्रि बाद एक बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे 20 श्रमिकों को कुचल दिया। इस हादसे में 13 श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई।

डंपर बेकाबू होकर दुकानों में घुसा

सूरत में सड़क किनारे सो रहे बांसवाड़ा के श्रमिकों पर डंपर चढ़ा, मौके पर 13 की मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को करीब साढ़े बारह बजे एक डंपर बेकाबू होकर सड़क पर सो रहे श्रमिकों को कुचलते हुए दो दुकानों में घुस गया। इस दुर्घटना से 13 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गये। घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा। बताया जा रहा है कि जिन श्रमिकों की मौत हुई, उनमें से अधिकतर बांसवाड़ा, कुशलगढ़ के थे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत में हुई इस दुर्घटना में मारे गये श्रमिकों के लिए शोक जताया है और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना है।

Related posts

ज्वैलर्स एसोसिएशन चुनावः रामशरण गुप्ता अध्यक्ष, आलोक सौंखिया उपाध्यक्ष, अशोक माहेश्वरी मानद मंत्री, नीरण लुणावत संयुक्त मंत्री और राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला कोषाध्यक्ष चुने गये

admin

क्या होगा युक्रेन का और कभी नेपाल युक्रेन की तरह चीन की तरफ झुके तो क्या करेगा भारत?

admin

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin