जयपुर

बेरोजगारों ने किया स्वायत्त शासन विभाग का घेराव, फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करने को लेकर प्रदर्शन

जयपुर। फायरमैन भर्ती परीक्षा के चयनित अभ्यर्थियों के फिजिकल प्रैक्टिकल डेट जारी करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को दूसरी बार धरना प्रदर्शन किया। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में स्वायत्त शासन विभाग का घेराव किया और डीएलबी के बाहर धरना दिया। अभ्यर्थियों ने डीएलबी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विभाग में ठेके पर होने वाली भर्तियों का भी विरोध किया। हालांकि स्वायत्त शासन सचिव डॉ जोगाराम ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर, फिजिकल प्रैक्टिकल डेट को लेकर आज ही फैसला लिए जाने को लेकर आश्वस्त किया। इस पर यादव ने कहा कि यदि इस बार भी कोई फैसला नहीं लिया गया तो वह दोबारा यहां आकर प्रदर्शन करेंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किए हुए 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल प्रैक्टिकल नहीं कराया गया। ऐसे में 600 फायरमैन और 29 असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों पर चयनित हुए सफल अभ्यर्थी स्वायत्त शासन भवन का घेराव करने पहुंचे। अभ्यर्थियों ने पहले डीएलबी के बाहर धरना दिया और फिर कार्यालय के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की। हालांकि यहां तैनात जवानों ने उन्हें मुख्य द्वार पर ही रोक दिया।

प्रदर्शन के दौरान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मीडिया से कहा कि फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के चयनित अभ्यर्थी बीते 4 महीने 18 दिन से दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। अब तक प्रशासन की ओर से फिजिकल प्रैक्टिकल की तारीख जारी नहीं की गई है। करीब 2 सप्ताह पहले भी सफल अभ्यर्थी यहां पहुंचे थे। इस दौरान अगस्त में ही तारीखों का एलान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन प्रशासन अपने आश्वासन पर खरा नहीं उतरा। यही वजह है कि चयनित अभ्यर्थियों ने दोबारा प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीएलबी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस कह रही है कि ठेका प्रथा बंद की जाएगी, लेकिन यहां प्रदेश के बेरोजगारों की सुनवाई नहीं हो रही। यदि मांगे नहीं मानी तो इसके गंभीर परिणाम कांग्रेस को भुगतने होंगे। जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को गुजरात निकाले जाने वाली बेरोजगारों की दांडी यात्रा से होगी।

Related posts

30 अप्रेल से मसालों की खुशबू से महकेगा जेकेके, 9 मई तक होगा मसाला मेला आयोजित

admin

सफाईकर्मियों के चूल्हे में पानी डाल कर आयोजित होगी नगर निगम हैरिटेज की बैठक, 2 महीनों से नहीं मिला वेतन

admin

आगामी वर्षों में राजस्थान में संभावित बिजली मांग (Electricity demand) को पूरा करने के लिए अभी से कार्य योजना (Work planning) बनानी होगीः डॉ. बी.डी. कल्ला

admin