ताज़ा समाचारकेंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की कार पलटी, हालत नाज़ुक, पत्नी की मौत by adminJanuary 11, 2021February 6, 20230145 केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की कार कर्नाटक के अंकोला जिले में यल्लापुरा के पास पलट गई है। इस सड़क हादसे में मंत्री नाइक बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए हैं लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई।