ताज़ा समाचारदिल्ली

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 2021-22 का आम बजट

देश के संसद भवन में हलचल तेज हो गई है। यहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार, 1 फरवरी 2020 को 11 बजे वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करने जा रही हैं। निस्संदेह इस बजट पर कोरोना महामारी का साया है और इसीलिए चरमराई देश की अर्थव्यवस्था को वित्त मंत्री कौनसा वैक्सीन देने जा रही हैं, इस पर सभी की निगाहें लगी हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह तीसरा बजट है और इस बार का बजट पेपरलेस यानी कागज विहीन रहने वाला है। वे संसद में टैबलेट के जरिये बजट भाषण पढ़ेंगी। वे संसद पहुंच चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं।

Related posts

ईडी की हिरासत में ऐसी गुजरी केजरीवाल की रात, खाया घर का बना खाना

Clearnews

आ रही है एनएएसएम-एमआर मिसाइल…! नौसेना की ताकत में होगा कई गुणा इजाफा

Clearnews

भविष्य में 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचेगी राजस्थान की जीडीपीः गहलोत

admin