दिल्लीप्रशासन

कौन हैं केरल कैडर के आईएएस अधिकारी आरके सिंह जिन्होंने संभाला है रक्षा सचिव का कार्यभार..

1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साउथ ब्लॉक में 40वें रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने 1988 बैच के आईएएस अधिकारी अरामने गिरिधर का स्थान लिया, जिन्होंने 31 अक्टूबर को अपना विस्तारित कार्यकाल पूरा किया।
इससे पहले, सिंह विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में अरामने से जुड़े हुए थे। राजेश कुमार सिंह केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के सचिव और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव के रूप में भी सेवा दी है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले आरके सिंह ने केंद्र और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वह शहरी विकास मंत्रालय में कार्य और शहरी परिवहन के निदेशक, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) में भूमि आयुक्त, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में संयुक्त सचिव, और भारतीय खाद्य निगम (FCI) में मुख्य सतर्कता अधिकारी भी रह चुके हैं।
केरल सरकार में उन्होंने शहरी विकास सचिव और राज्य के वित्त सचिव के पद भी संभाले हैं। एक अधिकारी ने कहा कि “प्रमुख विभागों में सिंह के व्यापक प्रशासनिक अनुभव से रक्षा सचिव के रूप में उनकी भूमिका में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद की जा रही है।”

Related posts

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के लिए 30 जनवरी को अपलोड किए जाएंगे प्रवेश-पत्र

Clearnews

Rajasthan: 878 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 42 रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी 12 जुलाई से

Clearnews

फडणवीस ने रुकवाया महाराष्ट्र सरकार का वक्फ बोर्ड को दिए गए 10 करोड़ रुपये की मंजूरी का फैसला

Clearnews