जयपुरराजनीति

राजस्थानः विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव नहीं होंगे, सरकार ने किये आदेश जारी

विश्वविद्यलय छात्रसंघ के चुनाव आगामी आम चुनावों के लिए अक्सर प्रतितिंब का कार्य करते हैं। ऐसा माना जाता है कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जो परिणाम आएगा, उसका प्रभाव आगामी आम चुनाव में देखने को मिलेगा। कारण यह है कि इन छात्रसंघ चुनावों से युवा शक्ति के झुकाव का अनुमान लगाया जाता रहा है। लेकिन, इस बार यानी सत्र 2023-24 के लिए राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का फैसला किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने शनिवार 12 अगस्त की देर रात को आदेश जारी कर दिए।
उच्च शिक्षा विभाग के इस फैसले से हजारों छात्रनेताओं और छात्र संघठनों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है जो पिछले एक साल से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए थे। राज्य सरकार का तर्क है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्विति की स्थिति जानने सहित कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए 12 अगस्त को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी जिसमें सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक के दौरान कुलपतियों ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने की राय व्यक्त की थी। सभी की एक राय को देखते हुए राज्य सरकार ने छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने के आदेश जारी कर दिए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में 15 विश्वविद्यालय हैं जिनके अधीन 50 से ज्यादा सरकारी और 300 से ज्यादा निजी कॉलेज हैं। अधिकतर कॉलेजों में हर साल चुनाव होते हैं लेकिन वर्तमान शैक्षिक सत्र वर्ष 2023-24 में चुनाव नहीं होंगे।
यह भी ध्यान देने योग्य तथ्य है कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी माने जाते हैं लेकिन इन चुनावों में धनबल और बाहुबल का भरपूर प्रयोग होता है। हालांकि छात्रसंघ चुनाव के लिए लिंगदोह कमेटी की शर्ते लागू की गई है लेकिन इन शर्तों को जमकर उल्लंघन होता है। शर्तों के मुताबिक एक प्रत्याशी अधिकतम 5 हजार रुपए चुनाव में खर्च कर सकता है लेकिन छात्रसंघ चुनावों के दौरान प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च करते हैं। अमूमन देखा जाता है कि छात्रसंघ चुनाव में छात्रनेता चुनाव जीतने के लिए सैंकड़ों की तादाद में लग्जरी गाड़ियों में रैलियां निकाली जाती है। छात्र गुटों में एक दूसरे पर हमले होने की घटनाएं भी आम हो गई है। विधानसभा और लोकसभा की तरह कुछ प्रत्याशी तो चुनाव के दौरान 2 से 3 करोड़ रुपए तक खर्च कर देते हैं।
राजस्थान में सरकारी विश्वविद्यालय
1. राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।
2. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर।
3. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा।
4. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ।
5. महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर।
6. पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर।
7. कोटा विश्वविद्यालय, कोटा।
8. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर।

Related posts

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin

कोचिंग सेंटर संचालकों को चेतावनी, कोविड प्रोटोकॉल की पालना करें, नहीं तो होगी सख्ती

admin

स्वास्थ्य की सुरक्षा उपभोक्ताओं का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिये: सुषमा अरोड़ा, आरसीडीएफ एमडी

Clearnews