क्राइम न्यूज़जयपुर

आंख का काजल चुराने जैसी चोरी, होटल फर्न में चल रहे विवाह समारोह के दौरान अज्ञात बदमाश ने रुपयों से भरा बैग चुराया

जयपुर में टोंक रोड स्थित होटल फर्न में रविवार 21 फरवरी रात करीब 10 बजे, एक विवाह समारोह के दौरान एक बदमाश दूल्हे के पिता का बैग चुरा कर भाग गया। बैग में सवा से डेढ़ लाख रुपये के करीब थे। इसके अलावा बैंक के कुछ कार्ड्स भी बैग में रखे थे। यह चोरी बिल्कुल ऐसे हुई जैसे कोई आंख का काजल चुरा ले। दूल्हे के पिता अपने पुत्र और पुत्रवधु के साथ स्टेज पर फोटो खिंचाने के लिए चढ़े और उन्होंने फोटो खिंचाने के दौरान अपना बैग स्टेज पर ही नीचे रखा कि एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़ा और वह बैग उठा कर फरार हो गया है।

स्टेज पर फोटो खिंचाने के दौरान चुराया बैग

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके में होटल फर्न में स्क्वाड्रन लीडर अंबुज जैन का विवाह समारोह चल रहा था। विवाह के दौरान जब फोटो खिंचाये जाने लगे तो दूल्हे अंबुज के पिता अजय जैन भी अपने पुत्र और पुत्रवधु के साथ फोटो खिंचाने के लिए स्टेज पर चढ़े। इस दौरान उनके हाथ में एक काला बैग था जिसमें करीब सवा लाख रुपये नकद थे और विवाह समारोह के दौरान मिले लिफाफों में रुपये भी थे। वे इस काले बैग सहित स्टेज पर चढ़े और फोटो खिंचाने के दौरान उन्होंने वह बैग अपने पैरों के पास नीचे रखा कि एक अनज्ञान बदमाश भी स्टेज पर चढ़ गया। उसने धीरे से वह बैग उठाया और चंपत हो गया।

फोटोग्राफर के कैमरे में नहीं, होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिखा चोर

आश्चर्यजनक यह रहा कि जब फोटो खिंचाई जा रही थी तो वह चोर विवाह समारोह के फोटो खींचने आये कैमरामेन के कैमरे में नहीं आया। होटल फर्न के सीसीटीवी फुटेज में वह बदमाश चोरी करता दिखाई दे रहा है। मामले की शिकायत जवाहर सर्किल थाने में दूल्हे के मामा अनुज जैन की ओर से की गई है।    

Related posts

तुर्की का ड्रोन, एफ-16 जेट… पाकिस्तानी एयर फोर्स चीफ के भ्रष्टाचार पर विस्फोटक खुलासा

Clearnews

किसानों को समर्पित राज्य सरकार, ले रही अहम फैसले:गहलोत

admin

पंजाब (Punjab) में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) का कैप्टन (captain) को संयम बरतने का संदेश

admin