अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

उपचार में लापरवाही तो सख्त कार्रवाई

जयपुर। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में यदि राजस्थान में लापरवाही की जाएगी, तो लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सकों को कोरोना रोगियों के उपचार के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। हालांकि अधिकांश चिकित्साकर्मी समर्पित भाव से कोरोना उपचार में लगे हुए हैं। उपचार की शिकायतों की जांच करा कर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शर्मा ने कोरोना काल में चिकित्सकों, नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ की सेवा की तारीफ की और कहा कि कुछ लोगों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। प्रदेश के किसी भी राजकीय या निजी चिकित्सालयों में कोरोना का सही उपचार नहीं होने पर विभाग के नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0141-2225624 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी। शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड का मामला देखने में नहीं आया है। भरतपुर और धौलपुर जिले में सुपर स्प्रेडर की वजह से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन सुकून की बात यह है कि प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ कर 78 फीसदी हो चुका है।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

फिर सक्रिय मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Clearnews

1983 में पहली बार क्रिकेट का विश्वकप (Prudential Cup) जिताने वाली अनमोल भारतीय रत्नों की माला का एक मोती बिखरा, नहीं रहे यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma)

admin