जयपुरसामाजिक

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल से गुरुवार 4 मई को अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रावास के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए एक प्रतिनिधिमंडल आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा, विधायक अमीन कागजी की उपस्थिति में मिला और आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा। धारीवाल के राजकीय आवास पर मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बजट घोषणा के अनुसार निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए आग्रह किया। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री ने कहा कि जल्द ही आवंटन पत्र प्रतिनिधिमंडल को सौंप दिया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल की मांग थी कि छात्रावास के भवन निर्माण का कार्य राजस्थान आवासन मंडल द्वारा करवाया जाए। इस पर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि अल्पसंख्यक विभाग मंडल को निर्धारित राशि स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजता है तो मंडल निर्माण कार्य करवा देगा।
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग अल्पसंख्यक बालक छात्रावास भवन के लिए प्रताप नगर, जयपुर के सेक्टर-3 विस्तार स्थित 5 हजार वर्ग मीटर भूमि निःशुल्क आवंटन करने की मांग कर रहा है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक जमील कुरैशी, अब्दुल सलाम जौहर, हाफिज मंजूर खान, नजीमुद्दीन, शब्बीर खान कारपेट, अनवर शाह, शौकत कुरैशी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Related posts

महंत नरेश पुरी गोस्वामी (Mahant Naresh Puri Goswami) मेहंदीपुर बालाजी (Mehandipur Balaji) के प्रधान महंत (Pradhan Mahant) की गद्दी के पद पर आसीन किये गये

admin

मेडिकल ऑक्सीजन और टीकों की कमी पर गहलोत ने कसा मोदी पर तंज, रैलियां छोड़कर मेडिकल व्यवस्था ठीक करने पर दें ध्यान

admin

जयपुर : 21 जनवरी को मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान

Clearnews