अदालतदिल्ली

दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शनः सुप्रीम कोर्ट ने कहा FIR हो चुकी है, अब भी शिकायत हो तो हाईकोर्ट जाएं

दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों का प्रदर्शन जारी है और साथ में आज सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों की याचिका पर सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच के सामने दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में क्या प्रगति हुई इसकी रिपोर्ट दाखिल की। मामले की सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी किसी शिकायत के लिए सम्बंधित मजिस्ट्रेट या हाइकोर्ट जा सकते हैं।
याचिका का उद्देश्य पूरा
सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है, नाबालिग शिकायतकर्ता का बयान दर्ज हो चुका है, उसे मिली याचिका का उद्देश्य एफआईआर था जो पूरा हो गया है। सभी शिकायतकर्ताओं को सुरक्षा भी दी गई है, इन सब तथ्यों को देखते हुए सुनवाई यहीं पूरी की जाती है। अगर आगे कोई और मसला है, तो पहलवान पहले हाईकोर्ट या संबंधित मजिस्ट्रेट कोर्ट में जा सकते हैं।
शिकायत के लिए जाएं हाई कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महिला पहलवानों की याचिका FIR दर्ज करने को लेकर थी। FIR दर्ज हो गयी है। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता अपनी किसी शिकायत के लिए सम्बंधित मजिस्ट्रेट या हाइकोर्ट जा सकते हैं। आपको बता दे WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस थाने में दो FIR दर्ज की थीं। पुलिस ने नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। तो वहीं, अन्य छह महिला पहलवानों के आरोपों पर दूसरी FIR दर्ज की गई है।
सुप्रीम कोर्ट में FIR प्रगति रिपोर्ट दाखिल
दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों के आरोपों की जांच कर रही है। तो दूसरी तरफ आपको बता दे 23 अप्रैल से बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत दिग्गज रेसलर्स जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा – मैं कानून का पालन करूंगा, मैं पहले भी यह करता रहा हूं, मुझे पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है, जांच में जहां भी मेरे सहयोग की जरूरत होगी, मैं सहयोग करूंगा। आज चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने दिल्ली पुलिस ने एमपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज एफआईआर में क्या प्रगति हुई इसकी रिपोर्ट भी दाखिल की थी।

Related posts

सीएम गहलोत ने किया राजस्थान हाउस के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास

Clearnews

2021-22 का आम बजटः आयकर स्लैब में बदलाव नहीं, पेंशन व ब्याज पर आश्रित 75 वर्षीय बुजुर्गों को नहीं भरना होगा आयकर रिटर्न

admin

श्रीगंगानगर अपनी जमीन विवाद के मामले में पैरवी करते बुजुर्ग वकील को पड़ा दिल का दौरा, कोर्ट रूम में ही मौत

Clearnews

Leave a Comment