उदयपुरक्राइम न्यूज़

उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर के हाईवे स्थित ढाबे पर चला बुलडोजर, थाना सुखेर-एनएचएआई की कार्रवाई

जिले में थाना सुखेर के हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया के हाईवे नंबर 8 स्थित रेस्टोरेंट-ढाबे के अवैध हिस्से पर थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम ने अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया व उसके साथी हिस्ट्रीशीटर दीपक मेनारिया को कुछ समय पहले सुखेर थाना पुलिस द्वारा राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के दौरान बदमाशों और सुखेर पुलिस टीम के बीच फायरिंग हुई। बदमाशों और सुखेर पुलिस की गाड़ी के आमने-सामने हुई टक्कर में दोनों के चोटे भी आई थी। फिलहाल दोनों हिस्ट्रीशीटर अभी राजसमंद जेल में बंद है।
एसपी शर्मा ने बताया कि जिले में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर व बदमाशों की अवैध प्रोपर्टी व अतिक्रमण को ध्वस्त करने के निर्देश पर थानाधिकारी सुखेर संजय शर्मा को बीट कॉस्टेबल से सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर किशन मेनारिया व उसके परिजनों ने राजमार्ग संख्या 8 के कुछ हिस्से पर अतिक्रमण करके कृष्णा रेस्टोरेंट नाम से ढाबा बना रखा है। इस पर एनएचएआई से इस जमीन रेस्टोरेंट का मार्गाधिकार सीमाज्ञान करने के लिए थाने से पत्राचार किया गया।
एनएचएआई की टीम को साथ लेकर नाप करवाने पर राजमार्ग पर अतिक्रमण होने से एसपी विकास शर्मा के निर्देशन में एसएचओ संजय शर्मा मय टीम ने एनएचएआई की टीम को साथ लेकर हिस्टीशीटर किशन मेनारिया के रेस्टोरेंट के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से को जेसीबी से धवस्त करवाया। एसपी शर्मा ने बताया कि उदयपुर पुलिस इस तरह के मामलों में ऐसी कार्यवाही अभियान के रूप मे निरतंर जारी रखेगी।

Related posts

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने से बचा, गिरोह का मास्टरमाइंड हिरासत में

admin

मणिपुर: फिर भड़की हिंसा की चिंगारी,कुकी उग्रवादियों का सुरक्षाबलों पर हमला, एक जवान की मौत

Clearnews

माफिया मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार सुबह किया जाएगा सुपुर्दे खाक

Clearnews