वाशिंगटनसेना

इजरायल और लेबनान में युद्ध की आशंका के मद्देनजर मध्य पूर्व में अमेरिका ने सैनिक बढ़ाये और तैनात किया एयक्राफ्ट कैरियर

अमेरिका ने लेबनान में इज़राइल और हिज़बुल्लाह के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य पूर्व में और सैनिकों को तैनात करने का निर्णय लिया है। आशंका है कि इज़राइली सेना जल्द ही लेबनान पर हमला कर सकती है। पेंटागन के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने यह नहीं बताया कि कितने सैनिक भेजे जाएंगे या उनका कार्य क्या होगा। वर्तमान में, अमेरिका के पास इस क्षेत्र में लगभग 40,000 सैनिक मौजूद हैं।
सोमवार को अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस ट्रूमैन, दो विध्वंसक और एक क्रूजर वर्जीनिया के नॉरफोक नेवल बेस से मध्य पूर्व की ओर रवाना हुए। यह बेड़ा नियमित तैनाती के तहत भूमध्य सागर की ओर जा रहा है, जिससे यह संभावना बढ़ गई है कि आपात स्थिति में अमेरिका अपने दो विमानवाहक पोतों को मध्य पूर्व में तैनात कर सकता है। यूएसएस अब्राहम लिंकन नामक एक और विमानवाहक पोत वर्तमान में ओमान की खाड़ी में तैनात है।
मेजर जनरल पैट राइडर ने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए, हम अपने सैन्य बलों को मजबूत कर रहे हैं, हालांकि सुरक्षा कारणों से उन्होंने विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। अमेरिका इज़राइल की रक्षा के प्रति सजग है और किसी भी खतरे की स्थिति में उसकी मदद करने के लिए तैयार रहेगा।
अमेरिका की यह कार्रवाई इज़राइल के हवाई हमलों के बाद की गई है, जिनमें 274 लेबनानी नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसे लेबनान में दशकों बाद इज़राइल का सबसे बड़ा हवाई हमला माना जा रहा है। इज़राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे आगे के हमलों से पहले अपने घर खाली कर लें, क्योंकि इज़राइली युद्धक विमान हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रहे हैं

Related posts

भारत-पाक बॉर्डर पर एंट्री ड्रोन सिस्टम तैनात: फ्लड लाइट्स की जगह एलईडी लगी, बॉर्डर पार खेती करने वालों के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगेंगी

Clearnews

पुतिन के ‘डूम्सडे प्लेन’ को बाल्टिक सीमा पर ब्रिटिश टाइफून ने किया इंटरसेप्ट..!

Clearnews

अल-शिफा अस्पताल में घुसी इजरायली सेना, हमास को सरेंडर करने की चेतावनी, चारों तरफ सड़ रही हैं लाशें

Clearnews