यातायातवाशिंगटन

काॅन्काॅर्ड जैसी सर्विस : नासा ने दिखाया अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान एक्स-59

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान एक्स-59 को दुनिया के सामने पेश कर दिया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कॉनकॉर्ड जैसी सुपरसोनिक विमान सेवा शुरू होगी। लेकिन बिना किसी तेज आवाज या धमाके के। क्योंकि सुपरसोनिक गति में आते ही कॉनकॉर्ड तेज धमाके जैसी आवाज करता था।
एक्स-59 को बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन का कहना है कि इसमें ऐसी धमाकेदार आवाज नहीं आएगी। यह विमान 1510 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ान भरता है। यानी मुबंई से दिल्ली से की दूरी एक घंटे से कम समय में पूरी हो जाएगी।
यह प्लेन आपको आवाज की गति से डेढ़ गुना ज्यादा रफ्तार से आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। अगर इस विमान की तकनीक के आधार पर नए प्लेन बनें तो अगले दो साल में आप दोबारा साउंड की स्पीड से ज्यादा गति में उड़ान भर सकेंगे। नासा 30 वर्षों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है कि कैसे सुपरसोनिक स्पीड पर सोनिक बूम (धमाकेदार आवाज) को कम किया जा सके।
नासा तीन साल से कर रहा है परीक्षण
नासा को इस विमान की बदौलत यह सफलता मिली है। अब तक इसके सारे परीक्षण सही रहे हैं। इसके डिजाइन में बदलाव होगा, ताकि इसमें ज्यादा यात्री बैठ सकें। नासा ने बताया कि अभी तक एक्स-59 विमान की परीक्षण उड़ानें ही चल रही थीं। पिछले तीन साल में यह कई बार उड़ान भर चुका है।
अधिकतम 55 हजार फीट तक की उड़ान
यह अधिकतम 55 हजार फीट की ऊंचाई तक जाता है। यह अपनी उड़ान के समय अन्य विमानों की तुलना में 75 फीसदी कम आवाज करेगा। नासा के अनुसार इस विमान को बनाने में कुल 1755 करोड़ से ज्यादा लगेंगे। लॉकहीड मार्टिन इसी लागत के तहत ही इसके नए वर्जन का निर्माण करेगी।
कॉनकॉर्ड की उड़ान 2003 में हो गई थी बंद
वर्ष 2003 में उस समय के सुपरसोनिक नागरिक विमान कॉनकॉर्ड की उड़ान को एक हादसे के बाद बंद कर दिया गया। इस विमान की अधिकतम गति 2000 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। यानी ध्वनि की गति से करीब दोगुनी ज्यादा। लेकिन, जैसे ही ध्वनि की गति का बैरियर तोड़ती थी, बहुत तेज सोनिक बूम होता था। यानी बम फटने जैसी डरावनी आवाज।

Related posts

जयपुर मेट्रो के विस्तार और अन्य मार्ग पर संचालन का विचार

Clearnews

इराक-सीरिया पर कहर बनकर टूटा अमरीका का गुस्सा: एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40

Clearnews

अपने 25 साल पूरे होे पर IRCTC का फ्लाइट बुकिंग के लिए शानदार ऑफर

Clearnews