जयपुर

राजस्थान में 1 करोड़ लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने एक करोड़ कोविड वैक्सीनेशन डोज लगाने पर प्रदेश के चिकित्सा कार्मिकों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैै। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपना क्रम आने पर अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण करवाने की अपील भी की है। गौरतलब है कि 12 अप्रेल की दोपहर 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाने वाला राजस्थान देश भर में दूसरा राज्य बन गया है।

शर्मा ने बताया कि प्रदेश में रविवार तक 99 लाख, 83 हजार 418 वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके थे। सोमवार को सुबह होते ही यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया। प्रदेश में 1 अप्रेल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। प्रदेश में 3380 सरकारी और 188 निजी साइट पर वैक्सीनेशन की जा रही हैं।

शर्मा ने बताया कि विगत चार दिनों से औसत 4.70 लाख व्यक्तियों का प्रतिदिन टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रेल को 5.44 लाख, 6 को 4.84 लाख, 7 अप्रेल को 5.81 लाख, 8 अप्रेल को 4.65 लाख, 9 अप्रेल को 4.21 लाख, 10 अप्रेल को 2.96 लाख और 11 अप्रेल को 1.11 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज दी गई है। सोमवार को सुबह तक यह आंकड़ा एक करोड़ पार कर गया। केंद्र द्वारा 11 अप्रेल तक कुल 1 करोड़ 11 लाख 40 हजार 860 कोविड वैक्सीन डोजेज प्राप्त हुई हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान ने कोरोना रोकथाम में अग्रणी भूमिका निभाई है। राज्य कम मृत्युदर के चलते देश भर में चर्चित रहा। रामगंज और भीलवाड़ा मॉडल को देश भर में सराहा गया। कोरोना टीकाकरण में भी राज्य देश भर में अव्वल चल रहा है। शर्मा ने कहा कि कोरोना के प्रसार में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है ऐसे में घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना ना भूलें। जब तक जरूरत ना हो भीड़ का हिस्सा ना बनें और सोशल डिस्टेंसिंग रखें।

Related posts

गहलोत ने केंद्र सरकार को घेरा, कहा ईआरसीपी परियोजना को बंद करने के लिए बोला था, लेकिन हमने बंद नहीं की योजना

admin

11,000 शोधपत्र (Research paper), 350 क्लिनिकल ट्रायल्स (Clinical trials) बाद घर-घर औषधि योजना में शामिल हुई तुलसी, कालमेघ, अश्वगंधा और गिलोय

admin

पुरातत्व विभाग (Archaeological Department) हारा ‘नाहरगढ़ की लड़ाई’, एनजीटी (national green tribunal) ने फोर्ट में चल रही अवैध वाणिज्यिक गतिविधियों (illegal commercial activities) पर रोक लगाई

admin