दिल्लीरेलवे

अब दिल्ली से बनारस तक वंदेभारत में 20 कोच तो होगी ही, साथ में मेरठ से लखनऊ नहीं बनारस तक चलेगी..!

वाराणसी के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 20 कोच की होगी। इसके साथ ही, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन बनारस तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेन में 65 से 70 प्रतिशत सीटें खाली रह जाती हैं, इसलिए इसे बनारस तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी और इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी पहले यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन जब इसका संचालन प्रयागराज तक बढ़ाया गया, तो यह ट्रेन अब पूरी तरह से भरकर चलने लगी है। इसी तरह, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी बनारस तक बढ़ाने की योजना है, जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Related posts

धरती से टकरा कर तबाही मचा सकता है ‘अपोलो एमजी-1’ एस्टेरॉयड..!

Clearnews

मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा से करोड़ों यज्ञों का फल

admin

ईडी की चार्जशीट में पहली बार प्रियंका का नाम: आरोप- फरीदाबाद में 2006 में एजेंट से 5 एकड़ जमीन खरीदी, 2010 में उसी को बेची

Clearnews