दिल्लीरेलवे

अब दिल्ली से बनारस तक वंदेभारत में 20 कोच तो होगी ही, साथ में मेरठ से लखनऊ नहीं बनारस तक चलेगी..!

वाराणसी के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली से बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब 20 कोच की होगी। इसके साथ ही, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का संचालन बनारस तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेन में 65 से 70 प्रतिशत सीटें खाली रह जाती हैं, इसलिए इसे बनारस तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी और इससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।
गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में भी पहले यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन जब इसका संचालन प्रयागराज तक बढ़ाया गया, तो यह ट्रेन अब पूरी तरह से भरकर चलने लगी है। इसी तरह, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को भी बनारस तक बढ़ाने की योजना है, जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

Related posts

भारत-रूस का कमाल: 2030 से पहले ही बनाया कारोबार का नया रिकॉर्ड

Clearnews

देश के 49 शहरों में सोमवार को बंद रहेंगे बैंक..

Clearnews

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में राजनीतिक दलों की सक्रिय भागेदारी चिंता का विषयः आदीश सी अग्रवाल

Clearnews