कारोबारजयपुर

वस्त्र-2020 के वर्चुअल बूथ्स बायर्स को दे रहे रियल-ईवेंट का एहसास

जयपुर। ‘वस्त्र 2020’ के प्रमुख आकर्षण में से एक ‘वर्चुअल एक्सपो’ हैं जिसमें एग्जीबिटर्स के लिए उनके प्रोडक्ट्स प्रदर्शित करने के लिए अत्यधिक उन्नत वर्चुअल बूथ हैं। एक्सपो के ऑनलाइन प्लेटफार्म को डेलिगेट्स और बायर्स के लिए रियल-इवेंट का एहसास दिलाने के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है। एग्जीबिटर्स के ऑनलाइन स्टोर्स को वर्चुअल बूथ्स से जोड़कर उन्हें वर्चुअल एक्सपो से एम्बेड किया गया है।

रीको के प्रबंध निदेशक आशुतोष ए.टी. पेडनेकर ने बताया कि वर्चुअल एक्सपो में, बूथों को प्रत्येक एग्जीबिटर की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। इन बूथ्स को गारमेंट्स, होम फर्निशिंग्स और फेब्रिक एंड ट्रिम सप्लायर्स और राजस्थान आर्टिजन्स पवेलियन में श्रेणीबद्ध किया गया है।

इस वर्चुअल एक्सपो पर एक्जीबिटर्स के पास बायर्स के साथ ऑडियो अथवा वीडियो कॉल के माध्यम से वन-टू-वन वार्ता करने की सुविधा है। इसी प्रकार बायर्स के पास ई-ब्रोशर, विजिटिंग कार्ड या अन्य आवश्यक दस्तावेजों को डिजिटल प्रारूप में डाउनलोड करने और विजिट की गई बूथ्स का फीडबैक देने की सुविधा है।

इस वर्चुअल एक्सपो से एक्जीबिटर्स को अनेक लाभ मिल रहे हैं। एक्जीबिटर्स को क्वालिफाइड लीड से मिलने का अवसर मिल रहा है और उनके एक्सपोजर में वृद्धि हो रही है, जिससे एक्जीबिटर्स अधिक से अधिक लोगों से सम्पर्क कर पा रहे हैं। वर्चुअल एक्सपो से लॉजिस्टिक्स, लॉजिंग एवं बोर्डिंग में होने वाले खर्चों में बचत हुई है और अधिक से अधिक विजिटर्स के साथ वार्ता संभव हो रही है, जो सामान्य एक्सपो में संभव नहीं है।

इवेंट में कई प्रोडक्ट्स का डिसप्ले हो रहा है जैसे कि गारमेंट्स और अपैरल्स, मास्क एवं मेडिकल सूट्स सहित टेक्निकल टेक्सटाइल्स, फाइबर, यार्न और फैब्रिक, होम टेक्सटाइल्स और मेड अप्स, एथनिक ट्रेंड्स और होम फार्निशिंग्स, टेक्सटाइल एवं फैशन के सामान आदि।

इवेंट में भाग लेने वालों में कपड़ा और परिधान के प्रोडक्ट बायर्स, उपयोगकर्ता, व्यापारी, आयातक एवं निर्यातक, संयंत्र और मशीनरी सप्लायर्स एवं यूजर्स, इंडस्ट्री के मौजूदा प्लेयर्स, फैशन डिजाइनर्स, नए निवेशक, बिल्डर्स, इंटीरियर डिजाइनर, होटल, अस्पताल और संस्थागत बायर्स, वैज्ञानिक, सलाहकार एवं विद्यार्थियों के साथ देश एवं राज्य के प्रतिनिधिमंडल भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि कपड़े एवं परिधान पर आधारित ‘वस्त्र-2020’ एक वर्चुअल ट्रेड फेयर है जिसका उद्देश्य मौजूदा व्यावसायिक संबंधों को पुनर्जीवित करना और नए व्यापारिक संबंध बनाना है।

Related posts

The Ticket to a Romantic Holiday: StudentUniverse Discounts Flights, resorts & Tours for teenage Travelers

admin

Most recent 300% Resorts Extra Points To the https://mrbetbonus.com/mr-bet-free-spins/ Indian Online Gambling enterprises ️ March 2022

admin

जयपुर में फागोत्सव: अराध्य देव गोविंददेवजी के दरबार में सजने लगी हैं महारास की झांकियां..

Clearnews