कारोबारजयपुर

‘वस्त्र-2020: वर्चुअल संस्करण’ का 23 सितम्बर से आयोजन

जयपुर। रीको और फिक्की की ओर से अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल एवं अपैरल फेयर ‘वस्त्र’ के 7वें संस्करण वस्त्र-2020 का आयोजन पहली बार वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर 23 से 27 सितंबर तक किया जाएगा। यह पोर्टल 7 अक्टूबर तक लाइव रहेगा।

‘वस्त्र’ का लक्ष्य मौजूदा व्यावसायिक संबंधों को सुदृढ़ करना और नए व्यापारिक संबंधों को बनाना है। वस्त्र-2020 के वर्चुअल संस्करण में वस्त्र उद्योग की संपूर्ण मूल्य संवर्धन श्रृंखला फाइबर से फैशन, होम फर्निशिंग, फैशन एसेसरीज के साथ कई और उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।

‘वस्त्र-2020’ पूर्ण रूप से बी-2-बी फेयर होगा। प्रदर्शनी के सभी पांच दिनों में प्री-फिक्स्ड बी-2-बी मीटिंग्स के साथ-साथ ऑन द स्पॉट मीटिंग्स भी आयोजित होंगी। वस्त्र प्रदर्शनी के पिछले संस्करणों की तरह, ‘वस्त्र-2020’ में विदेशी खरीदार और इंडियन बाइंग हाउसेस और प्रतिनिधि भाग लेंगे।

एमडी, रीको आशुतोष ए.टी. पेडनेकर ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, जब यात्रा एवं व्यक्तिश: संपर्क सीमित है, यह वर्चुअल संस्करण भारतीय कपड़ा और परिधान उद्योग को, देश-विदेश के संभावित खरीदारों तक पहुंचाने और व्यापार संभावनाओं को बढ़ाने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करेगा।

वस्त्र-2020 एक डिजिटल मंच पर आयोजित होगा जहां प्रदर्शक उत्पादों को अपने-अपने वर्चुअल बूथ में प्रदर्शित करेगें और वन-टू-वन ऑडियो या वीडियो कॉल के माध्यम से बायर्स से बात भी करेंगें और जानकारीपूर्ण सामग्री जैसे ई-ब्रोशर, व्यापार कार्ड और अन्य दस्तावेज डिजिटल रूप में साझा करेंगें।

Related posts

Lifestyle mentor & creator Tom Seaman targets just how Health & health make a difference to individual Relationships & joy

admin

बढ़ती महंगाई पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राजभवन का किया घेराव, दी गिरफ्तारी

admin

राजस्थानः विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव नहीं होंगे, सरकार ने किये आदेश जारी

Clearnews