जयपुरशिक्षा

वैदिक संस्कार शिक्षा बोर्ड स्थापना के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

जयपुर। छात्रों को वैदिक संस्कार देने के लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड की स्थापना का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।

आदेश के अनुसार समिति में डॉ. अनुला मौर्य को संयोजक बनाया गया है। डॉ. सुषमा सिंघवी, डॉ. राजकुमार जोशी, रामसिंह चौहान, फिरोज अख्तर, एनएस बिस्सा, रामप्रसाद महाराज को सदस्य बनाया गया है।

समिति में निदेशक, संस्कृत शिक्षा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसका कार्यकाल 6 महीने का होगा और इसका प्रशासनिक विभाग संस्कृत शिक्षा विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर होगा।

Related posts

जयपुर के मालवीय नगर में जवाहर सर्किल के निकट रात करीब साढ़े 8 बजे गोल्ड सूक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, दमकलों के जरिये काबू के प्रयास जारी

admin

डोर-टू-डोर (Door-to-door ) सफाई कंपनी (cleaning company) बीवीजी का सहायक प्रबंधक (BVG’s assistant manager) 75 हजार रुपए की रिश्वत (bribe) लेते गिरफ्तार (arrested)

admin

जयपुर में 108 एंबुलेंसकर्मी ने मृतका के जेवर चुराए, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आया पकड़ में

admin