जयपुरशिक्षा

वैदिक संस्कार शिक्षा बोर्ड स्थापना के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

जयपुर। छात्रों को वैदिक संस्कार देने के लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड की स्थापना का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।

आदेश के अनुसार समिति में डॉ. अनुला मौर्य को संयोजक बनाया गया है। डॉ. सुषमा सिंघवी, डॉ. राजकुमार जोशी, रामसिंह चौहान, फिरोज अख्तर, एनएस बिस्सा, रामप्रसाद महाराज को सदस्य बनाया गया है।

समिति में निदेशक, संस्कृत शिक्षा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसका कार्यकाल 6 महीने का होगा और इसका प्रशासनिक विभाग संस्कृत शिक्षा विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर होगा।

Related posts

जीएसटी परिषद की 51 वीं बैठक: कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के लिए आपूर्ति मूल्य पर अंतिम निर्णय से पहले विस्तृत परीक्षण एवं विचार विमर्श जरूरी-डॉ कल्ला

Clearnews

इंदिरा रसोई पर फुटफॉल बढ़ाने की कवायद शुरू

admin

2025 तक राजस्थान को क्षयमुक्त बनाना हमारा ध्येयः गहलोत

Clearnews