जयपुरशिक्षा

वैदिक संस्कार शिक्षा बोर्ड स्थापना के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

जयपुर। छात्रों को वैदिक संस्कार देने के लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी कर वैदिक संस्कार एवं शिक्षा बोर्ड की स्थापना का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है।

आदेश के अनुसार समिति में डॉ. अनुला मौर्य को संयोजक बनाया गया है। डॉ. सुषमा सिंघवी, डॉ. राजकुमार जोशी, रामसिंह चौहान, फिरोज अख्तर, एनएस बिस्सा, रामप्रसाद महाराज को सदस्य बनाया गया है।

समिति में निदेशक, संस्कृत शिक्षा को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसका कार्यकाल 6 महीने का होगा और इसका प्रशासनिक विभाग संस्कृत शिक्षा विभाग, शासन सचिवालय, जयपुर होगा।

Related posts

अब भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5 वां विकल्प, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर माना जाएगा अयोग्य : आरपीएससी

Clearnews

नगर निगमों के दूसरे चरण के लिए मतदान रविवार को

admin

3 नए जिले… सरकार ने तय किया राजस्थान का मैप

Clearnews