कोरोनाजयपुर

वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी पहुंचे न्यायालय की शरण

जयपुर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी काम कर रहे जयपुर सिटी ट्रांस्पोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के कर्मचारियों को तीन महीनों का वेतन नहीं मिला है। परेशान कर्मचारियों ने अब न्यायालय की शरण ली है। न्यायालय ने इस मामले में अधिकारियों से चार सप्ताह में जवाब मांगा है।

जेसीटीएसएल एम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि तीन महीनों का वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों की आर्थिक स्थित खराब हो चुकी है। वेतन के अलावा भी उनकी कई मांगे लंबित पड़ी है, जिनकी सुनवाई नहीं की जा रही है।

जेसीटीएसएल को सरकार की ओर से 10 करोड़ का फंड मिल चुका है, लेकिन अधिकारी उनके वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इस संबंध में यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन हर जगह से उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

ऐसे में यूनियन की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट लगाई गई थी। आज मामले की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को ताकीद किया है कि वह चार सप्ताह में मामले की पूरी रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष पेश करें।

Related posts

सीएम भजनलाल का तोहफा: रिसाइकिल एप तथा जयपुर 311 एप लाॅन्च

Clearnews

द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में आदिवासी नेताओं की एंट्री नहीं होने भाजपा के दो दिग्गज हुए आमने—सामने, सांसद किरोड़ी लाल और राजेंद्र राठौड़ में हुई नोकझोंक

admin

मौन व्रत (fasting)के बहाने कांग्रेस (Congress) ने निकाली केंद्र (Center) व योगी सरकार (Yogi govt) पर भड़ास, डोटासरा ने कहा, राजस्थान (Rajasthan) में घटना के बाद होती है कार्रवाई

admin