क्रिकेट

विराट कोहली की पारी से भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बनाई जगह

दुबई। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ भारत ने 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार का बदला भी चुका दिया। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत ने आईसीसी के सीमित ओवरों के टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले भारत 2023 वनडे विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल में भी पहुंचा था।
पहले बल्लेबाजी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी टीम ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की लाजवाब पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और मात्र 43 रन पर दो विकेट गिर गए। इसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अय्यर ने 45 रन (62 गेंद, तीन चौके) की उपयोगी पारी खेली, लेकिन अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।
कोहली ने एक बार फिर ‘चेज मास्टर’ की भूमिका निभाते हुए 84 रन (98 गेंद, पांच चौके) की पारी खेली। जब वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, तभी एडम जैम्पा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे।
अंत में राहुल और हार्दिक का योगदान
कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। हार्दिक ने आक्रामक अंदाज में 28 रन (24 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) की पारी खेली, लेकिन जब टीम को सिर्फ छह रन की जरूरत थी, तब वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई।
लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत
भारत ने इस जीत के साथ लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले टीम 2017 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम के पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का शानदार मौका है।

Related posts

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान… रोहित शर्मा को टेस्ट की कमान, सूर्या और राहुल को भी बड़ी जिम्मेदारी

Clearnews

केएल राहुल पर सरेआम भड़के संजीव गोयनका तो टूट पड़े फैंस

Clearnews

टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये इनाम… 11 नहीं 32 लोगों में बंटेगा?

Clearnews