जयपुरपर्यटन

‘विश्व पर्यटन दिवस’ पर जेकेके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

जयपुर। ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर जवाहर कला केंद्र (जेकेके) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के डिजाइन कोहॉर्ट की ओर से 27 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में ‘आर्किट्रेक्चरल ड्रॉइंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स’ पर ऑनलाइन लर्निंग क्लास, पब्लिक आर्ट पर एक्सपर्ट के साथ इन्टरेक्टिव टॉक सेशन, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा और रोमांचक क्विज आदि शामिल हैं।

कार्यक्रम की शुरूआत सुबह ‘पब्लिक आर्ट’ पर एक इंटरेक्टिव टॉक के साथ होगी। सेशन में शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग मुग्धा सिन्हा, आर्किटेक्ट, फोटोग्राफर, शिक्षक और कलाकार एआर हेमांगी कडू और प्रसिद्ध स्वतंत्र कलाकार युनूस खिमानी शामिल होंगे। सेशन का संचालन सेंटर फॉर डिज़ाइन एक्सीलेंस (कोड), सेंटर हेड, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी (वीजीयू) एआर श्वेता चौधरी द्वारा किया जाएगा।

टॉक के बाद दोपहर मेें रोमांचक क्विज का आयोजन होगा। क्विज के बाद ‘रोल ऑफ पब्लिक आट्र्स इन टूरिज्म डवलपमेंट…बिकॉज वर्ड मैटर्स’ थीम पर आयोजित स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के तीन विजेताओं की एंट्रीज को कोड-वीजीयू द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आवेदन भेजने की अंतिम तिथि शनिवार 26 सितंबर तक है।

दिन भर के कार्यक्रमों का समापन ‘आर्किट्रेक्चरल ड्रॉइंग ऑफ मॉन्यूमेंट्स’ पर ऑनलाइन लर्निंग क्लास के साथ होगा। यह क्लास शाम 5 बजे जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रस्तुत की जाएगी। इस क्लास का संचालन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्राफ्ट एंड डिजाइन के असिस्टेंट प्रोफेसर शुवांकर बिस्वास द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन लर्निंग क्लास का आयोजन जेकेके और कला एवं संस्कृति, पुरातत्व और संग्रहालय विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Related posts

गत 4 सालों में अनेक घटनाओं के कारण मानवाधिकार दिवस पर महिलाओं ने उठाई राजस्थान में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की मांग

admin

श्रीराम सिंह बने एथलीट कमीशन के चेयरमैन

admin

‘मैं जब भी दिल्ली जाता हूं तो कुछ लेकर आता हूं, तुम होटल में क्या कर रहे थे…!’ डोटासरा को सीएम भजनलाल का करारा जवाब

Clearnews