टेक्नोलॉजी

Vivo V19 भारत में लॉन्च, इसमें है डुअल सेल्फी पंच होल कैमरा

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो वी19 लॉन्च कर दिया है, इस फोन का ग्लोबली बीते महीने लॉन्च किया था। छह कैमरों से लैस इस पोन मंे 8जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। जबकि कंपनी ने बीते साल दिसंबर में अपना एक फोन वीवो वी17 लॉन्च किया था। वीवो वी19 में कंपनी ने डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने अपने वीवो वी19 के दो वेरियंट लॉन्च किए हैं, जो इंटरनल मेमोरी आधारित है। 128जीबी मॉडल की कीमत 27,990 रुपये निर्धारित की गई है जबकि 256जीबी मॉडल की कीमत 31,990 रुपये रखी गई है। 

पढ़ेंः गूगल मीट सभी के लिए मुफ्त, जीमेल में आएगा जल्द

वीवो वी19 एंड्रॉयड 10 आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करता है। इस फोन में 6.44 इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले दी है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन को पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस में 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ फ्लैश चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी दी है, जो 4500 एमएएच की बैटरी को चार्ज करती है। 

पढ़ेंः Lockdown के दौरान अगर खराब हो गया कीबोर्ड तो ऐसे करें जरूरी काम

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में दो सेल्फी समेत कुछ छह कैमरे दिए हैं। बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो  f/1.79 लेंस के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल  f/2.2 के संग आता है। अन्य दो कैमरे दो मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Related posts

मैगनीज भंडारों की खोज के लिए जीएसआई से होगा एमओयू

admin

क्वॉड रियर कैमरे के साथ Realme 6s लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

admin

हीरो मोटोकॉर्प की पैशन प्रो व मेस्ट्रो एज का डिजिटल लॉन्च

admin